जंगल के अंदर महुआ शराब का निर्माण और बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

जंगल के अंदर महुआ शराब का निर्माण और बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
जंगल के अंदर महुआ शराब का निर्माण और बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

बौलादाबाजार: चौकी सोनाखान थाना कसडोल पुलिस द्वारा ग्राम बंगलापाली जोक नदी किनारे में अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री करने रखने वाले 01 शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार

आरोपी से ₹3400 कीमत मूल्य का कुल 17 लीटर महुआ शराब किया गया जप्त

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा के निर्देशन एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीतांबर पटेल एवं एसडीओपी श्री सुभाष दास के कुशल मार्गदर्शन में *चौकी सोनाखान थाना कसडोल पुलिस द्वारा सहायक उपनिरीक्षक के के देवांगन के नेतृत्व में शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही* लगातार जारी है।

इसी क्रम में *आज दिनांक 11.09.2022 को चौकी सोनाखान थाना कसडोल की पुलिस टीम द्वारा ग्राम बांग्लापाली में जोक नदी किनारे में दबिश देकर* अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाले 01 शराब कोचिया को गिरफ्तार किया गया है। *आरोपी से ₹3400 कीमत मूल्य का कुल 17 लीटर महुआ शराब जप्त एवं शराब बनाने में प्रयुक्त बर्तन 02 नग एल्युमिनियम बांगा 01 नग एल्यूमिनियम कड़ाही* को जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस चौकी सोनाखान थाना कसडोल में अपराध क्र. 0/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल दाखिल किया जाएगा। 

01. आरोपी- फूल सिंग पिता महादेव सिंग मांझी उम्र 28वर्ष पता बांग्लापाली चौकी सोनाखान थाना कसडोल *से 17लीटर महुआ शराब जप्त 2 एल्यूमीनियम का बांगा 1 कड़ाही*। ब्लाक रिपोर्टर ज्योति पाल