माता पिता ने युवक को धोखे में रखकर अपनी बेटी की कराई शादी! पहले से थी गर्भवती

माता पिता ने युवक को धोखे में रखकर अपनी बेटी की कराई शादी! पहले से थी गर्भवती

हरियाणा: दादरी पुलिस को दी शिकायत में शहर निवासी एक युवक ने बताया कि उसकी शादी गत मार्च माह में जींद के एक गांव निवासी युवती से हुई थी। इसके बाद कुछ दिन उसकी पत्नी मायके में रही और गत 22 मई में उसे वो अपने साथ ले आया था। शिकायतकर्ता ने बताया दादरी आने के बाद उसकी पत्नी ने पेट में दर्द होने की बात कही।

चरखी दादरी निवासी एक युवक ने जींद निवासी एक परिवार पर उसे धोखे में रखकर गर्भवती युवती से शादी कराने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि शादी के कुछ दिन बाद ही उसकी पत्नी ने बेटे को जन्म दे दिया और इसके बाद आरोपी पक्ष बच्चे को निजी अस्पताल में ही छोड़कर चला गया। एसपी कार्यालय में दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवती, उसके पिता, मां और मामा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है 

पुलिस को दी शिकायत में शहर निवासी एक युवक ने बताया कि उसकी शादी गत मार्च माह में जींद के एक गांव निवासी युवती से हुई थी। इसके बाद कुछ दिन उसकी पत्नी मायके में रही और गत 22 मई में उसे वो अपने साथ ले आया था। शिकायतकर्ता ने बताया दादरी आने के बाद उसकी पत्नी ने पेट में दर्द होने की बात कही। इसके बाद चिकित्सक से राया लेकर अल्ट्रासाउंड कराया गया तो उसकी पत्नी आठ माह की गर्भवती मिली।

डिलिवरी के बाद निजी अस्पताल में बच्चा छोड़ गया आरोपी पक्ष

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसी दिन कुछ समय बाद उसकी पत्नी की डिलिवरी हो गई और उसने बेटे को जन्म दिया। शिकायतकर्ता के अनुसार, बच्चे के बारे में पूछने पर उसकी पत्नी ने बताया कि शादी से पहले उसके एक शख्स से नाजायज संबंध थे और ये बच्चा उसी का है। इसके बाद जब युवती के पिता को डिलिवरी और कबूलनामे की जानकारी दी गई तो उसने दामाद से न केवल अभद्रता की बल्कि ससुराल पक्ष के लोग दादरी पहुंचकर युवती को अपने साथ ले गए।

बच्चे को नहीं ले गए साथ, केस दर्ज कराने की दी धमकी

शिकायतकर्ता ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि दादरी आकर ससुराल पक्ष के लोग उसकी पत्नी को तो ले गए लेकिन बच्चे को अस्पताल में ही छोड़ गए। जब उसने उनसे बच्चे को ले जाने की मिन्नतें की तो उन्होंने उल्टा उसे झूठा केस में फंसाने की धमकी दी और बच्चे को ले जाने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद से ही बच्चा अस्पताल में है

चरखी दादरी में ऐसा पहला मामला

पुलिस सूत्रों के अनुसार चरखी दादरी जिले में पिछले दस लाल के अंदर ऐसा पहला मामला सामने आया है। दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन समिति भी बच्चे को लेकर चिंतित है। माता और पिता दोनों पक्ष बच्चे को साथ ले जाने के लिए तैयार नहीं है।

जांच अधिकारी के अनुसार 

एसपी कार्यालय में इस संबंध में शिकायत मिली थी। पुलिस ने युवती, उसके पिता, मां और मामा पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। -पवन कुमार, चरखी दादरी पुलिस प्रवक्ता।