बच्चा चोर 12 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर बेचने की फिराक में थे रायपुर रेलवे स्टेशन

बच्चा चोर 12 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर बेचने की फिराक में थे रायपुर रेलवे स्टेशन

महासमुंद: जिले से अगवा हुई एक बारह वर्ष की बच्ची को बेचने की तैयारी थी लेकिन समाजसेविका हरशीला रूपाली शर्मा की तत्परता से पुलिस की मदद से आरोपित युवक को रायपुर रेलवे स्टेशन में दबोच लिया गया।युवक के कब्जे से बच्ची बरामद कर स्वजनों को सौंप दी गई।

रूपाली शर्मा ने बताया कि महासमुंद जिले के एक गांव से 12 साल की बच्ची को गांव का युवक डरा-धमका कर अगवा करके ले गया था। वह बच्ची को बेचने की तैयारी में था। बच्ची के लापता होने से परेशान स्वजनों ने महिला आयोग में इसकी शिकायत की।

वहीं पर स्वजनों की मुलाकात हरशीला रूपाली शर्मा से हुआ और उन लोगों ने इस घटना की जानकारी उन्हें दी।रूपाली ने तत्काल रायपुर पुलिस से संपर्क करने के साथ डीजीपी, महिला आयोग और बाल आयोग को आवेदन देकर कार्रवाई करने का आग्रह किया। रूपाली ने इंटरनेट मीडिया के जरिए घटना को साझा किया। आखिरकार आरोपित युवक को रात बारह बजे बच्ची के साथ रायपुर रेलवे स्टेशन में दबोच लिया गया। बच्ची रोते हुए मिली।

मामले में समाज सेविका रूपाली शर्मा का कहना है कि पूरे प्रदेश में छोटे बच्चो के अपहरण, तस्करी, बाल यौन शोषण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बाल आयोग और महिला आयोग केवल खानापूर्ति कर रहे हैं। प्रशासन को तो चौकन्ना रहना होगा और साथ ही स्वजनों को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। इंटरनेट मीडिया हैंडल पर सबकी नजर होनी चाहिए। साइबर क्राइम के बढ़ते मामले चिंताजनक है। समाज और प्रशासन को एक साथ आगे आकर सख्ती के साथ कार्रवाई करना होगा।