पेंशनर्स की समस्याओं के निराकरण हेतु शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया

पेंशनर्स की समस्याओं के निराकरण हेतु शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया

गोविंद रात्रे ब्यूरो चीफ

बलौदा बाजार: आज नगर कसडोल में पेंशनर्स एसोसिएशन तहसील शाखा कसडोल के तत्वाधान में आयोजित वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक सुश्री शकुन्तला साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। उन्होंने सर्वप्रथम पेंशनर्स सहित माता सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री एस एम पाध्ये जी सेवानिवृत्त प्राचार्य ने किया।कार्यक्रम में विधायक जी ने वरिष्ठ पेंशनर्स का साल श्रीफल भेंटकर सम्माननित किया। पेंशनर्स ने मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़ विभाजन के समय धारा 40 को विलोपित कराने मुख्य मांग रखी।

इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल सुश्री शकुन्तला साहू ने सभी पेंशनर्स को प्रणाम करते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण हेतु आश्वाशन दिया तथा उनकी मुख्य मांग धारा 40 को विलोपित करने के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री तक बात रखने ,उनकी मांगों को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। उन्होंने पेंशनर्स के लिए भवन निर्माण व किचन शेड निर्माण के लिए राशि स्वीकृत होने की बात कही जिसका जल्द निर्माण प्रारंभ हो जाएगा।इस अवसर पर पेंशनर्स एसोसिएसन के सदस्यों ने विधायक जी का प्रतीक चिन्ह, साल श्रीफल भेंटकर सम्माननित किया। तत्पश्चात विधायक जी ने सभी पेंशनर्स के साथ स्नेह भोजन किया।

              कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अरुण कुमार मिश्रा पूर्व विधायक, डॉ राम कृष्ण मिश्रा संरक्षक,कसडोल पार्षद राम खिलावन डहरिया, सेवती कैवर्त्य, ललिता यादव, विकास यादव, मुरारी धीवर, खुमान सिंह वर्मा, यू आर साहू शिवकुमार राजपूत वीरेंद्र नामदेव राष्ट्रीय महामंत्री रायपुर, यशवंत दीवान विनोद शंकर साहू जी पी साहू, डी पी जैन, एस एम पांडेय, भैयाराम चंद्राकर के के त्रिवेदी , के के दुबे, ए के केहरि, वीरेंद्र नाग, आत्मा राम साहू राम भरोस साहू गंगाराम साहू शत्रुहन प्रसाद साहू गजाधर प्रसाद साहू ईश्वरी प्रसाद यादव कंसु राम श्रेय हेमलाल साहू पन्ना लाल टंडन बहरता राम निषाद फ़ीरू राम साहू लल्ला राम साहू एवं बड़ी संख्य