दीपिका पादुकोण की बिकिनी का विरोध करने वालों की लगाई क्लास

दीपिका पादुकोण की बिकिनी का विरोध करने वालों की लगाई क्लास

बॉलीवुड: बॉलीवुड की दिग्गज आदाकारा आशा पारेख ने हाल में चल रहे फिल्म पठान के विवाद को लेकर अपना बयान दिया है. बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर बीते कुछ दिनों बवाल मचा हुआ था. फिल्म के एक गाने 'बेशरम रंग' में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के कपड़ों पर आपत्ति जताई जा रही थी. इसी घटना पर 70-80के दशक की एक्ट्रेस आशा पारेख ने ट्रोलर्स को खरी-खोटी सुनाई हैं.

क्या बोलीं आशा पारेख

एक टीवी चैनल से बातचीत में आशा पारेख ने कहा कि, "यहां बिकनी पर बवाल नहीं है यहां बिकनी के ऑरेंज कलर को लेकर हंगामा उठ रहा है. मुझे ऐसा लगता है कि हमारा दिमाग धीरे धीरे बंद होता जा रहा है और हम लोग बदलते समय के साथ बहुत छोटी सोच के होते जा रहे हैं. "

ये मुद्दा हमारी छोटी सोच को दर्शाता है

एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि, "बॉलीवुड, हमेशा से ही लोगों के लिए सॉफ्ट टारगेट रहा है. समय-समय पर हमें ये दिख भी जाता है. एक तरफ हम प्रोग्रेसिव होने की बात करते हैं, दूसरी तरफ बिकनी के रंग में विवाद खड़ा करके अपनी सोच को भी दर्शा देते हैं. "

बता दें कि, शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के खिलाफ कई हिंदू संगठनों ने विरोध जताया था. बहरहाल, 'पठान' 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. दूसरी ओर बॉयकॉट गैंग से बेफिक्र होकर शाहरुख खान जमकर अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं.