छत्तीसगढ़ की बेटी ने यूपीएससी परीक्षा में 202 रैंक लाई!

छत्तीसगढ़ की बेटी ने यूपीएससी परीक्षा में 202 रैंक लाई!

रायपुर: यूपीएससी ने सिविल सेवा 2023 मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ की अनुषा पिल्लै ने 202वां रैंक हासिल किया है। अनुषा पिल्लै के पिता IPS, मां IAS, भाई IAS …और अब खुद भी IPS …छत्तीसगढ़ की अनुषा पिल्ले ने UPSC में 202वीं रैंक हासिल की है। पिछले साल के ट्रेंड को देखें, तो, अनुषा को IPS तो मिलना पक्का ही है।

IPS रहे संजय पिल्ले और ACS रेणु पिल्लै की पुत्री अनुषा पिल्लै ने अपने दूसरे ही प्रयास में ये 202वीं रैंक हासिल की है। कमाल की बात ये है कि अनुषा अपने पहले प्रयास में प्रीलिम्स भी क्लियर नहीं कर सकी थी, लेकिन इस नाकामी से उन्होंने इस कदर खुद को मजबूत किया, कि वो दूसरे प्रयास में अपने सारे एग्जाम्स क्लियर करते हुए 202वीं रैंक हासिल कर ली।

सिविल सर्विस की विरासत अनुषा को अपने परिवार में ही मिली। पिता IPS और मां IAS तो थी ही, 2021 में उनके बड़े भाई अक्षय पिल्ले ने भी UPSC क्लियर किया। अक्षय को ऑल इंडिया रैंक 51 मिली थी। वो अभी ओडिशा कैडर के IAS हैं। 2021 में जब अनुषा के भाई का सेलेक्शन हुआ, उस साल अनुषा अपनी यूपीएससी की तैयारी में थी।

अनुषा ने अपनी कामयाबी का किस्सा बयां किया। अनुषा कहती है कि मां-पिता के सिविल सर्विस में रहने से बचपन से ही उनके जेहन में सिविल सर्विस का चार्म तो था, लेकिन जब आप बड़े होते हैं, तो उस चार्म से आप क्या बदलाव ला सकते हैं, क्या कुछ बड़ा कर सकते हो, इसके बारे में सोचते हो, मेरे साथ भी वैसा ही हुआ। 10वीं-12वीं के दौरान मुझे लगने लगा कि IAS-IPS बनकर मैं समाज को मैं काफी कुछ कंट्रिब्यूट कर सकती हूं।