चाचा की एक्सीडेंट से मौत के बाद सदमे में भतीजे की हार्टअटैक से मौत। चार परिवारों का अकेला था परवरिश दार।

चाचा की एक्सीडेंट से मौत के बाद सदमे में भतीजे की हार्टअटैक से मौत।  चार परिवारों का अकेला था परवरिश दार।

जांजगीर चांपा कमरीद के समीपस्थ ग्राम पंचायत कोसमंदा थाना चांपा क्षेत्र के अंतर्गत यह हृदय विदारक घटना चाम्पा थाना के अंतर्गत ग्राम कोसमंदा ग्राम पंचायत के वैष्णव परिवार की है। जो की हमारे विशेष 

प्रतिनिधि से मिली जानकारी के अनुसार को रामदास वैष्णव अपने चार भाइयों में अकेले जीवित था उनके तीनो भाई असामयिक काल कालवित हो गए थे उनके परिवारों का भी जिम्मेदारी इनके कंधों पर थी।ये पी आई एल में एम्प्लाइज था बाकी समय मे पुरोहित का काम कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। 27 अप्रैल को रात्रि में B शिफ़्ट ड्यूटी कर राम दास वैष्णव घर आ रहा था तभी घठोली व कोसमन्दा के बीच मोटरसाइकिल सवार कमरीद निवासी राकेश कुमार कश्यप ने बड़ी लापरवाही पूर्वक मोटर साइकल का चालान करते हुवे ठोकर मार दी जिससे मरणासन्न स्थिति में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।इस सदमे से पूरा परिवार को झकझोर कर रख दिया।घटना के चौथे दिन ही इस सदमे से उनके भतीजे चंद्रिका वैष्णव की हार्टअटैक से मृत्यु हो गई।

और परिवार के लोगो की दयनीय बनी हुई है और शासन प्रशासन को विशेष देख रेख की आवश्यकता है जिससे पूरा परिवार सदमे में न चला जाए 

रामदास चार परिवारों में अकेला पालन हार था 

पूर्व में रामदास के तीन भाइयों की असामयिक मृत्यु से पूरा जिम्मेदारी रामदास के कंधों पर थी जिसे पी आई एल व पुरोहित कार्य से पूरा कर ले रहा था।उनकी इस तरह मृत्यु से पूरा परिवार पर बहुत बड़ी विपदा आई है।पूरा परिवार बेसहारा महसूस कर रहा एवम पूरा गांव में सन्नाटा छाया हुआ है 

गांव के सभी लोग यही चाहते की वाहन चालक के ऊपर उचित कार्यवाही कर शोकाकुल परिवार को शांति प्रदान करे