कन्हैया सिंहा आत्महत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मिलने और न्याय दिलाने पहुँचा

कन्हैया सिंहा आत्महत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मिलने और न्याय दिलाने पहुँचा

संवादाता राजू पाल 

महासमुंद: खेती किसानी से घाटा खाकर बागबाहरा के थाना तेन्दुकोना व ग्राम छुहिया के 65 वर्षीय कन्हैया सिन्हा ने आत्महत्या की और उन्होंने सुसाइड नोट भी लिखा है । इस मामले ने छत्तीसगढ़ के किसानों हितैषी का दावा करने वाली सरकार की पोल खोल दी है ।

प्रदेश के किसानों कि हालत आज गंभीर है , यह सरकार पूरी तरह से विफल रही है आज किसान कम वोल्टेज की समस्या, फसलों में बीमारी की समस्या, खाद बीज की समस्या, फसलों की बीमा राशि नहीं मिलने व मुआवजा सम्बंधित विभिन्न समस्याओं से किसान जूझ रहा है। इन्ही करणों से तंग आकर कन्हैया सिंह आत्महत्या करने पर रास्ता चुना भारतीय किसान यूनियन इस कठिन समय में उनके परिवार के साथ खड़ा है और शासन से माँग करता है कि उनके परिवार को 50 लाख रुपये बतौर मुआवज़ा देकर उनके साथ न्याय करे । मृतक किसान कन्हैया सिन्हा के सुपुत्र भागीरथी सिन्हा, मृतक की पत्नी मीलवंतीन बाई सहित परिवारजनों से मुलाकात हुआ। जिसमें भारतीय किसान यूनियन छत्तीसगढ़ के युवा प्रदेशाध्यक्ष ढालेश साहू, सुभाष सरकार नंदकुमार साहू प्यारे लाल यादव कीर्तन साहू वरुण साहू नितिन गुप्ता सहित पदाधिकारी उपस्थित थे । *भवदीय श्री ढालेश साहू युवा प्रदेशाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन छत्तीसगढ़*