अब राते हो रही है ठंड इस जिले में भारी मात्रा पर लगे गर्म कपड़े की दुकान

अब राते हो रही है ठंड इस जिले में भारी मात्रा पर लगे गर्म कपड़े की दुकान

बिलासपुर: न्यायधानी में रातें अब सर्द होने लगी है। प्रदेश में उत्तर दिशा से आ रही शुष्क और ठंडी हवाओं के कारण मौसम में नवी बढ़ने लगी है। गुरुवार सुबह भी ठंडी का अहसास हुआ। न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार इस साल बिलासपुर सहित पेंड्रा रोड में भी कड़ाके की ठंड पढ़ना शुरू हो चुका है।

मौसम वेधशाला की मौसम विज्ञानी डॉ एचपी चंद्रा के मुताबिक उत्तर से शुष्क और ठंडी हवा का आगमन प्रदेश में लगातार जारी है। तीन नवम्बर को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की सम्भावना है।प्रदेश में न्युनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है। परन्तु न्युनतम तापमान में गिरावट का दौर प्रारंभ होने की सम्भावना है। अर्थात स्पष्ट है कि अब आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी। ठंड बढ़ने के साथ ही गर्म कपड़ों का बाजार सज चुका है।

बिलासपुर के पुराना बस स्टैंड, तेलीपारा, गोल बाजार,सदर बाजार, टेलिफोन एक्सचेंज रोड, तिफरा, मंगला, सरकंडा, व्यापार विहार, श्रीकांत वर्मा मार्ग सहित रेलवे परिक्षेत्र बुधवारी बाजार की दुकानों में गर्म कपड़े खरीदने लोग पहुंचने लगे हैं। इस सप्ताह संडे बाजार में भी गर्म कपड़ों की खूब बिक्री होगी। यह भी बता दें कि बुधवार को मौसम में अचानक परिवर्तन ही नजर आया था आसमान में अचानक बादल छा गए जिसके बाद लोगों को महसूस हुआ कि कहीं बरसात ना हो जाए। लेकिन यह लोगों के लिए राहत की बात यह रही कि कुछ ही घंटों में बादल आसमान से छठ गए। जिसके बाद आमजन व किसानों ने राहत की सांस ली।