क्रिकेटर विराट कोहली अब रेस्टोरेंट का करेंगे बिजनेस ! विराट का नेटवर्क 900 करोड़
Kishore Kumar के बेटे अमित कुमार ने बताया है कि विराट कोहली उनके मुंबई बंगले में एक रेस्टोरेंट शुरू करने जा रहे हैं.
मुंबई: टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी दूसरी पारी की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. क्रिकेट के बाद वह रेस्टोरेंट बिजनेस (Restaurant Business) में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. वह मुंबई में अपना रेस्टोरेंट बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने जगह भी खोज ली है. महान गायक किशोर कुमार (Kishore Kumar) के बंगले में वह अपना रेस्टोरेंट खोलेंगे. किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने खुद यह बात कही है.
किशोर कुमार का बंगला मुंबई के जुहू तारा रोड पर स्थित है. इस बंगले का नाम 'गौर कुंज' है. किशोर कुमार इसी बंगले में रहा करते थे. अब विराट ने इस बंगले को 5 साल के लिए लीज पर लिया है. इस बंगले को रेस्टोरेंट में तब्दील करने के लिए काम भी जोर-शोर से चल रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि अगले महीने तक ये रेस्टोरेंट शुरू हो जाएगा.
900 करोड़ के मालि हैं विराट
विराट कोहली दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 61वें पायदान पर हैं. वह वर्तमान समय में 30 से ज्यादा ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं. एक अनुमान के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 900 करोड़ से ज्यादा है. उन्होंने अपना पैसा कई बिजनेस में निवेश कर रखा है. वह यूएई रॉयल्स नाम की एक टेनिस टीम के को-फाउंडर हैं. इसके साथ ही वह Wrogn ब्रांड और ISL की FC Goa के को-फाउंडर भी हैं.
महान गायक रहे हैं किशोर कुमार
किशोर कुमार हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम रहे हैं. अपने करियर में उन्होंने 100 से ज्यादा म्यूजिक डायरेक्टर्स के साथ 2678 गाने गाए. किशोर कुमार एक्टिंग भी करते थे. उन्होंने करीब 88 फिल्मों में बतौर एक्टर काम किया था. करीब 35 साल पहले 13 अक्टूूबर 1987 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था