कांग्रेस का जय भारत सत्याग्रह का आज विशाल मशाल जुलूस बिलासपुर मैं..
आज 2 अप्रैल रविवार को कांग्रेस के द्वारा शाम 6 बजे गांधी प्रतिमा से जय भारत सत्याग्रह के अंतर्गत विशाल मशाल रैली निकाली जाएगी। आज रविवार की सुबह से इस रैली की तैयारियों को लेकर कांग्रेस भवन के आसपास जबरदस्त सरगर्मी दिखाई दे रही है। इस रैली में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेश की प्रभारी कुमारी शैलजा, कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम प्रभारी सचिव डॉ चंदन यादव और कार्यक्रम प्रभारी देवेंद्र यादव विशेष रूप से शामिल रहेंगे। मसाल रैली को सफल बनाने के लिए ब्लॉक स्तर जिला स्तर सभी जगह से कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित होंगेछत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम के इस रैली में मौजूद रहने को देखते हुए शहर में बड़े पैमाने पर इस मशाल रैली के आदम का पोस्टर और फ्लेक्स लगाए गए हैं। कुछ घंटों बाद गांधी प्रतिमा से निकलने वाली इस रैली की भव्य तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
रिपोर्टर बलराम केसरवानी