आंगनबाडी कार्यकर्ता थी अपने ड्यूटी मैं, सनकी पति पहुंच के कार्यकर्ता पत्नी के साथ किया कुछ ऐसा...
खल्लारी : थाना अंतर्गत ग्राम ग्राम कमरौद के आंगनबाडी में पहुंचकर आंगनबाडी कार्यकर्त्ता का पति डियुटी खत्म होने से पहले अपनी पत्नी को घर चलो कहने लगा, जिसे मना करने पर पति ने अश्लील गाली गलौच कर मारपीट की. जिसकी शिकायत पुलिस में की गयी है.
प्रेमलता रात्रे ने पुलिस बताया कि 3 फरवरी को करीबन 2:30 बजे जब वह आंगनबाडी में थी तो उसी समय उसका पति दुरूपत रात्रे आया और घर चलो कहने लगा. जिसपर प्रेमलता रात्रे ने अपने पति से अभी डियुटी अभी ख़त्म नही हुआ है नहीं हुआ है. 3 बजे छुट्टी होने के बाद घर आऊंगी बोली तो उसके पति द्वारा उसे जबरदस्ती गंदी-गंदी अश्लील गाली गलौज करते हुए आंगन बाडी के आंगन में कपड़ा खींच दिया, जिसके बाद वह भागते हुए दाऊ लाल यादव के फार्म हाउस में चली गई.
प्रेम लता ने बताया कि वहां भी उसका पति दुरूपत रात्रे आकर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का डण्डा, ईटा से मारपीट किया. जिससे उसे चोट आकर दर्द हो रहा है.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दुरूपत रात्रे के विरुद्ध अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.