सुश्री शकुन्तला साहू जी का जातीवादी मानसिकता नही चलेगा — इंजीनियर रवि रविन्द्र

सुश्री शकुन्तला साहू जी का जातीवादी मानसिकता नही चलेगा — इंजीनियर रवि रविन्द्र

गोविंदा रात्रे ब्यूरो चीफ

बलौदा बाजार: कसडोल के विधायक सुश्री शकुन्तला साहू जी द्वारा कलेक्टर के ऊपर इस बात को लेकर दबाव बना रहे हैं कि कसडोल क्षेत्र में किसी भी अनुसूचित जाति के कर्मचारी को न रखे और इसी सिलसिले में पलारी के तहसीलदार को हटाने के लिए उनके द्वारा कलेक्टर के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है इससे पहले भी कसडोल के एसडीएम को उनके द्वारा हटा दिया गया था स्वास्थ विभाग में भी यहां कार्यरत कर्मचारियों को यहां से दूसरे जगह भेजवा दिया गया था जो उनकी जातीवादी मानसिकता को दर्शाता है, 2018 के चुनाव होते ही उनके पिता जी द्वारा जातिवादी काम किया गया था जो किसी से छिपी नहीं है और समय समय पर विधायक जी के द्वारा इसी तरह की जातीवादी खबरे सुनने और देखने को मिलता है।

कसडोल विधानसभा में अनुसूचित जाति के लगभग 90 हजार से एक लाख लोगो की तादात लेकीन इस समाज से आने वाले कर्मचारी के साथ इस तरह से जातिगत दुर्भावना हो रहा है तो फिर आम जन के साथ उनका व्यवहार कैसा होगा ये आप सब सोच सकते हैं जिन गांवों में अनुसूचित जाति के बहुल गांव है वहा भी इनके द्वारा कोई भी विकाश काम नहीं किया गया है जो इस समाज के सरपंच है उनको भी इनके द्वारा कोई भी काम नही मिल पाता था जो इनकी जातिवादी मानसिकता को दर्शाता है।

आने वाले कल में ये समाज कांग्रेस को और ऐसे जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त विधायक को 2023 में होने वाले चुनाव में ज़रूर जवाब देगी