रामसिया कीर्तन मंडली कमरीद द्वारा निकाली जाती हैं प्रभात फेरी

रामसिया कीर्तन मंडली कमरीद द्वारा निकाली जाती हैं प्रभात फेरी

रिपोर्टर रामखिलावन यादव कमरीद

कमरीद ; कार्तिक मास में लोगो की सुबह राम भजन के साथ होती हैं कहते है कि पहले लोगो की सुबह मुर्गे की बांग से हुआ करती थी लेकिन यह परंपरा विलुप्त हो चुकी है लोगो में सुबह की शुरुवात राम भजन के साथ पिछले 20वर्षो से कार्तिक मास में शंख ध्वनि ,मृदंग , झांझ मजीरा ,के साथ हनुमान जी की झंडा के साथ भक्त झंडा लेकर भक्तो की टोली सीताराम ,सीताराम राधेश्याम राधेश्याम की नाम संकीर्तन की भजन करते हुए गांव में भ्रमण करते है 

इस परंपरा की शुरुआत प्रभात फेरी दल कंवर मोहल्ला , भक्तीन दाई , माता चौरा, बरछा पारा स्कुलपारा , टिकारा पारा बाजार पारा के लोग सुबह इकट्ठा हो कर अपने रामसिया कीर्तन मंडली सहित किया जाता हैं जिसमे भक्त राज दिलचंद यादव, बिंदु केवंट,द्वारिका कश्यप, बंधु कंवर ,अमन ,भैया राम कश्यप , अमलेश कश्यप , शिव प्रसाद कश्यप ,खगेश कश्यप दिव्यांशु कश्यप युग शर्मा ,जी है जिसने गांव के हर रोज हर गली मोहल्लों में राम संकीर्तन के साथ प्रभात फेरी निकाली जाती है इन सभी उपस्थित भक्तो के टोली के द्वारा हनुमान जी झंडे के साथ राम सकिर्तन करते निकल रही है और मंडली का गांव के लोगो द्वारा स्वागत भी करते है इन टोली का गांव के महिलाओं द्वारा भगवान राम जी एवम हनुमान जी झंडे का आरती करते है और चावल भी चढ़ावे के रूप में देते है और इस इकट्ठा हुए चावल से इस कीर्तन मंडली द्वारा कीर्तन मंडली का सामान लेते है और कार्तिक मास के अंतिम दिन प्रसाद भी वितरण घर घर में करते है इस प्रभात फेरी से पूरे गांव राम भक्तिमय लगता है 

कमरीद के बाजार पारा कुंज बेड़ा केभुरूलाल गौटिया के घर के पास प्रतिदिन बारह महीना लगातार 110वर्षो से शाम होते ही रोज 2घंटे नित्य राम संकीर्तन का भजन भी भूरूलाल गोटिया के घर के लोग के साथ बाजार पारा के लोग मिलकर भजन करते है रोज नित्य प्रसाद वितरण भी किया जाता हैं यह गोटिया परिवार का नित्य दिनचर्या बन गए हैं और सभी लोगो की जीवन की शुभ कामनाएं की जाती है