भारत में गोल्ड की बरसात कब्बड़ी खिलाड़ियों ने भी लहराया अपना परचम

भारत में गोल्ड की बरसात कब्बड़ी खिलाड़ियों ने भी लहराया अपना परचम

एशियन गेम्स 2023: के 14वें दिन भारत ने मेडल्स का शतक पूरा कर लिया है। सुबह-सुबह तीरंदाजी में अदिति गोपीचंद ने वुमेंस कंपाउंड इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता, तो वहीं ज्योति सुरेखा ने गोल्ड पर कब्जा जमाया। इसके बाद मेंस कंपाउंड इवेंट के फाइनल में ओजस और अभिषेक ने क्रमश: गोल्ड और सिल्वर अपने नाम किए। इसके बाद वुमेंस कबड्डी में भारत ने चीनी ताइपे को हराते हुए गोल्ड पर कब्जा जमाया। इसी के साथ भारत के एशियन गेम्स में 100 मेडल पूरे हो गए हैं।

भारत अभी तक 25 गोल्ड, 35 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज समेत अपने नाम कर चुका है। एशियन गेम्स के 14वें दिन और भी कई मेडल दांव पर हैं। कुश्ती मैट पर भी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी जिसमें यश, दीपक पुनिया, विक्की और सुमित अपने-अपने भार वर्ग में वर्चस्व के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। इस बीच, भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को पुरुष क्रिकेट फाइनल का इंतजार रहेगा, जहां भारत का सामना अफगानिस्तान से होगा, जिसमें दोनों टीमों की नजरें प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक पर हैं। इस दौरान निगाहें चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की प्रसिद्ध जोड़ी पर भी होंगी, क्योंकि उनका लक्ष्य बैडमिंटन में पुरुष युगल में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक हासिल करना होगा।