भाजपा प्रत्याशी उमा राजेंद्र राठौर की लोक प्रियता बढ़ी जाने क्या है माजरा

भाजपा प्रत्याशी उमा राजेंद्र राठौर की लोक प्रियता बढ़ी जाने क्या है माजरा

सक्ति विधान सभा क्षेत्र में दावेदारी मजबूत करने में जुटी हुई है 

रिपोर्टर रामखिलावन यादव कमरीद

 कमरीद: प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023-24 को लेकर विभिन्न पार्टियों से दावेदारी करने वाले नेता अपनी तैयारी में जुट गए है । चुनावी सरगर्मी के इस दौर में सक्ती विधानसभा में हलचले तेज हो गई है कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में लगभग डा चरण दास महंत का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है वही उनकी ही पार्टी से जुड़े कुछ नेता अपनी दावेदारी का ताल ठोक रहे है सूत्रों की माने तो सक्ती के राजा कहे जाने वाले सुरेंद्र बहादुर के दत्तक पुत्र राजकुमार धर्मेंद तो टिकट को लेकर जिद पर अड़े हुए है। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी से भी पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू सहित पार्टी से जुड़े कई क्षेत्रीय नेताओ ने दावेदारी की है। जिसमे उमा राजेन्द्र राठौर जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक… की दावेदारी सबसे प्रबल दिखाई दे रही है । अब देखना यह होगा की शीर्ष नेतृत्व कौन से प्रत्यासी पर दांव लगातीं है ।

*उमा राजेन्द्र राठौर की दावेदारी मजबूत जनता से जुड़ कर क्षेत्र के लिए किए अनेक काम*

भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री महिला मोर्चा जिला सक्ती एवम जिला पंचायत सदस्त क्षेत्र क्रमांक .. का दायित्व निभा रही उमा राजेन्द्र राठौर की लोकप्रियता बढ़ने का मुख्य कारण आम जनता से निरंतर जुड़े रहना बताया जा रहा है वही उनके पति राजेन्द्र राठौर भी सामाजिक मुद्दे को हल करने प्रयास करते रहते है। जिला पंचायत सदस्य उमा राजेन्द्र राठौर ने क्षेत्र की मूलभूत समस्या के लिए अनेक प्रयास किये है जिसमे लगभग 68 लाख रुपये से निर्मित अमझर से कोरबा रोड तक सड़क निर्माण ,, सिवनी स्थित विद्यायल में 4 लाख पेवर ब्लॉक् का काम । क्षेत्र में प्रदूषण फैला रहे एक निजी उद्योग पर 27 लाख के पेनाल्टी की कारवाई,, कोरोना काल मे मजदूरों पर हो रहे शोषण के खिलाफ कारवाई कराने सहित अनपढ़ गरीब महिलाओं का सहयोग करना गरीबो के राशन कार्ड शौचालय सुविधा वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन बनवाने प्रयास करना मुख्य काम रहा है जिसके कारण उमा आम लोगो से जुड़ी हुई है जिसके चलते उन्हें बीजेपी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है ।

*सामाजिक वोट की अहम भूमिका रिश्तेदारों का भी मिल सकता है लाभ*

भाजपा , जिला पंचायत सदस्य उमा राजेन्द्र राठौर पर विश्वास जताती है तो राजनैतिक दृष्टि से सामाजिक वोट का फायदा मिल सकता है सक्ती विधानसभा में कन्नौजिया राठौर समाज का 25 हजार से अधिक वोट माना जाता है , साहू और क्षत्रिय राठौर समाज का समर्थन मिल जाये तो काफी मजबूत स्थिति बन सकती है । उमा राजेन्द्र राठौर सक्ती जिले के सबसे बड़े ग्राम पंचायत सिवनी में रहती है जहां लगभग 8 हजार मतदाता है । विधानसभा सक्ती

अंतर्गत ग्राम कचन्दा ,रेडा,, किरारी उमा के मामा का घर है जहां बचपन से आ जा रही है वही उनके पति राजेन्द्र राठौर का सक्ती नगर से बचपन का नाता रहा है। उनके रिश्तेदार एवम आस पास के लोग उमा की शाख बनाने में एड़ी चोटी एक कर रहे है।

वही उमा राजेन्द्र राठौर भी क्षेत्र में जनसपंर्क के लिए लगातार जुटी हुई है ।।