बॉयज हॉस्टल में भूत प्रेत! रात को लड़की के हसने की आवाज

बॉयज हॉस्टल में भूत प्रेत! रात को लड़की के हसने की आवाज

महासमुंद: जिले के शासकीय मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में इन दिनों भूत की अफवाह फैली हुई है। डर के कारण छात्रों ने हॉस्टल खाली कर दिया है। यहां रात के समय डरावनी आवाज आ रही हैं, वहीं जाकर देखने पर कोई दिखाई नहीं देता है। पिछले दिनों यहां जांच के लिए पुलिस टीम भी पहुंची थी, लेकिन उनकी मौजूदगी में भी डरावनी और हंसने की आवाजें आती रहीं, लेकिन कोई दिखाई नहीं दिया।

जानकारी के मुताबिक, सरकारी मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में रात के समय किसी लड़की के हंसने की आवाज आती हैं। जब छात्र बाहर निकलकर देखते हैं, तो उन्हें कोई दिखाई नहीं देता है। धीरे-धीरे यहां भूत होने की अफवाह फैल गई। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि ये किसी शरारती युवक का हाथ है, जो ब्लूटूथ स्पीकर के जरिए इस तरह की आवाजें निकालकर छात्रों को डरा रहा है।

इधर जब छात्रों में डर ज्यादा फैलने लगा, तो धीरे-धीरे उन्होंने हॉस्टल खाली करना शुरू कर दिया। मामला प्रबंधन तक भी पहुंचा और वहां से पुलिस थाने भी। इसके बाद डायल 112 की टीम ने हॉस्टल का जायजा लिया। टीम के रहते हुए भी डरावनी आवाजें आती रही, वहीं लड़की के हंसने की आवाज भी आती रही। पुलिस वाले भी ये देखकर हैरान रह गए। उन्होंने आवाज भी लगाई कि जो कोई भी ऐसा कर रहा है, वो सामने आए। उन्होंने कहा कि आखिर आवाज निकालने वाला व्यक्ति क्या चाहता है, इसके पीछे उसकी मंशा क्या है।

पुलिस के पुकारने के बावजूद कोई सामने नहीं आया, जिसके बाद पुलिस टीम भी वापस लौट गई। इस संबंध में थाना प्रभारी अशोक वैष्णव ने बताया कि हॉस्टल में हो रही घटना की जानकारी मिलने पर वे भी जायजा लेने के लिए गए थे। इस दौरान हॉस्टल में एक भी छात्र मौजूद नहीं था। घटना से ऐसा लगता है कि किसी ने छात्रों के साथ प्रैंक किया है, जिसकी वजह से छात्र दहशत में आ गए हैं। हालांकि, जानकारी यह भी मिली है कि छुट्‌टी लगने की वजह से छात्र घर चले गए हैं। वहीं कुछ छात्र रह गए थे, उन्होंने ही अजीब आवाजें आने की शिकायत की थी, मगर वे भी अब घर जा चुके हैं।

इस संबंध में हॉस्टल के वार्डन डॉ. शेष नारायण चंद्राकर ने कहा कि इस बात की जानकारी प्रबंधन को भी है। किसी ने छात्रों के साथ शरारत की है, जिसके लिए पुलिस में भी सूचना दी गई। पुलिस जांच कर रही है। दोषी पर कार्रवाई होगी।

पुलिसकर्मी भी नहीं कर सके कमरों में प्रवेश

हॉस्टल में भूत की अफवाहों से संबंधित जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें डायल 112 की टीम हॉस्टल में जाकर पड़ताल करती नजर आ रही है। इस दौरान पुलिस वर्दी में जवान नजर आ रहे हैं। इनके द्वारा हॉस्टल में जांच के दौरान फिर वही डरावनी आवाज उभरकर सामने आती है, जिसके बाद पुलिसकर्मी बाहर से ही आवाज देते नजर आते हैं और कहते हैं कि अंदर कौन छिपा है, बाहर आओ। इतना सब होने के बाद भी पुलिसकर्मी हॉस्टल के अंदर कमरों में जाकर जांच करने से परहेज करते हैं और वापस लौट जाते हैं।

आवाज को लेकर तरह-तरह की अफवाहें

मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल के कमरे से आ रही डरावनी आवाज को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कोई कहता है कि यह सुनसान बीहड़ इलाका है, यहां कुछ भी हो सकता है, ‌‌तो कुछ लोगों का मानना है कि किसी ने ब्लूटूथ स्पीकर लगाकर डराने की साजिश रची है। छात्रों को परेशान करने के लिए यह षड्यंत्र रचा जा रहा है, ताकि वे यहां ना रहें।

छात्रों पर भी संदेह

इस मामले में छात्र भी संदेह के दायरे में हैं। यहां 40 से 50 छात्र रहते हैं और यह आशंका है कि किसी ने शरारत करने के लिए कोई साउंड सिस्टम छिपाया होगा, जो ब्लूटूथ के माध्यम से ऑपरेट हो रहा होगा और बीच-बीच में डरावनी आवाज चलाकर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।