बिन बुलाए आया मौत खेत का रखवाली कर रहे किसान को हाथी ने कुचला

बिन बुलाए आया मौत खेत का रखवाली कर रहे किसान को हाथी ने कुचला

मरवाही: में दंतैल हाथी के खेत में रखवाली कर रहे किसान को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद पहली बार वन विभाग के अधिकारी 24 घंटे के भीतर ही मुआवजा देने की पहल में जुट गए। घटना के बाद ग्रामीणों में हाथियों को लेकर दहशत है वहीं वन विभाग की टीम हाथियों पर नजर रखी हुई है।

जानकारी के अनुसार मरवाही वन मंडल के अंतर्गत छातापटपर निवासी अशोक कुमार खैरवार (38) अपनी पत्नी के साथ गुरुवार की रात में तंबू में खेत की रखवाली करने गया हुआ था। रात डेढ़ बजे धान फसल की रखवाली कर रहा था तभी लोहारी , करहनिया की ओर से लौटे दंतैल हाथी ने हमला कर दिया इससे किसान अशोक की मौके पर ही मौत हो गई। हाथी के हमले से मौके में हुई

 मौत के बाद मरवाही वन मंडल के डीएफओ शशि कुमार ने एक अभिनव पहल की है और पीड़ित परिवार की स्थिति को देखते हुए 24 घंटे के भीतर ही शासन द्वारा निर्धारित छह लाख रुपए के मुआवजा राशि प्रदान करने की पहल शुरू कर दी है। आगे की कार्रवाई वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा किया जाएगा। धनतेरस की सुबह हाथी के हमले में किसान की मौत से गांव के लोग दुखी हैं वहीं हाथी को लेकर दहशत में है। मरवाही डीएफओ शशि कुमार ने बताया कि मृतक के दो बच्चे हैं, वे अपने स्तर पर मुआवजा शीघ्र दिलाए जाने का प्रयास कर रहे हैं।