बच्ची को कुत्ते ने काटा फिर मालिक के ऊपर ??

बच्ची को कुत्ते ने काटा फिर मालिक के ऊपर ??

रायपुर: पंडरी थाना क्षेत्र में छह वर्ष की बच्ची को कुत्ते ने काट लिया। बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची के स्वजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पंडरी थाने में ज्ञानेश पांडेय निवासी वृंदावन गार्डन दलदल सिवनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्रार्थी ने बताया कि अनायशा सैनी उम्र 6 वर्ष उनकी भांजी है। बचपन से उनके साथ रह रही है। वृंदावन गार्डन सी-ब्लाक में पंकज अपने पत्नी एवं बच्चों के साथ रहते है। उन लोगों नें एक कुत्ता पाल रखा है। मंगलवार की शाम छह बजे अनायशा सैनी बच्चों के साथ वृंदावन कैंपस में खेल रही थी। इसी दौरान पंकज का पालतू कुत्ता आया और बच्चों को दौड़ाते हुए अनायशा के बांए पैर एडी के ऊपर पंजा मारकर घायल कर दिया। जिसे देखकर दिव्या पांडेय ने कुत्ता को भगाकर अनायशा की जान बचाई है। इसके बाद बच्ची का इलाज करवाया गया।

एक ऐसा ही मामला ग्रेटर नोएडा में भी हुआ जहां वेस्ट की लारेजिडेसिया सोसायटी की लिफ्ट में एक बच्चे को पालतू कुत्ते ने घायल कर दिया। सोसायटी के टावर संख्या सात में राहुल प्रियदर्शन अपने परिवार के साथ रहते हैं। राहुल प्रियदर्शन की पत्नी स्कूल की छुट्टी हो जाने के बाद अपने सात वर्षीय बच्चे को सोसायटी के गेट के बाहर से लेने गई थी। बच्चे को लेकर वह सोसायटी की लिफ्ट में सवार हुई। उनके साथ पालतू कुत्ते को लेकर एक व्यक्ति भी सवार हो गया। लिफ्ट में प्रवेश करते हुए कुत्ता बच्चे के हाथ पर झपट पड़ा।

किसी तरह बच्चे की मां ने कुत्ते से उसे छुड़ाया। बच्चे के हाथ में पालतू कुत्ते ने दांत गड़ा दिए। घटना के बाद से बच्चा काफी डरा और सहमा हुआ था। सोसायटी के लोगों का आरोप है कि इससे पहले भी पालतू कुत्तों द्वारा लिफ्ट में लोगों को काटने की कई घटनाएं घटित हो चुकी है।