पोस्ट मैटिक बालक छात्रावास सुकमा में खाना बनाते समय हुआ गड़बड़ी

पोस्ट मैटिक बालक छात्रावास सुकमा में खाना बनाते समय हुआ गड़बड़ी

रिपोर्टर हनिश कुमार करटामी

 सुकमा: पोस्ट मैटिक बालक छात्रावास सुकमा (कुम्हारास ) में पदस्थ आनिल कवासी, भृत्य (पीयून )दैनिक वेतन भोगी तुमकपाल, किकिरपाल निवासी।दिनांक 03 तारीख को HOSTELमें खाना बनाते वक्त गरम सब्जी से जल गया था तुरन्त HOSTEL अधीक्षक के द्वारा deistic hospital में कोरोना वार्ड क्रमांक 09 में भर्ती किया गया है। जो अनिल कवासी पूर्व से दीमाक से आपमाईट(दीमाक सही नही )है।

05 तारीख शाम को डयूटी करने वाले sister को बार-बार ईलाज करने के लिए बोलने पर छेड -छाड की आरोप लगा कर बाहर में डयूटी करने वाले सुक्रेटी गार्ड को बुला कर अनिल को सौंफा और सुक्रेटी गार्ड,डाक्टर और कोई लेब टेकनीकलसियन जाँगडे नाम के द्वारा सबसे ज्यादा मार -पीट कर रात को बंद कमरे रख कर 4:बजे रात को hospital के सामने बीच रोड में छोड़ दिया गया है। जिसमें दोनों पैर ,कमर ,पीठ के पीछे मारा गया है।तथा सूचना मिलते ही उनकी पत्नी कोसी कवासी, उनकी सांस के द्वारा प्रातः 5:बजे अनिल कवासी को रोते हुए बीच रोड में पाया और पुनः HOSPITL में मार -पीट करेंगे बोल कर चालान गुडा (उड़ीसा )मे बैगा , गुनिया घर झाडा -पुका करने ले गयी है।

और उनकी पत्नी कोसी कवासी के द्वारा पडोसी सुशील कवासी और अधीक्षक सन्नू सोडी को फोन से सूचना दी है। तथा अधीक्षक ने चालानगुडा जा कर उनकी स्रिथति देखा अनिल चलने -पीरने में भम्भीर स्थिति है। कमर और दोनों पैरों में ज्यदा मारा गया है। अनिल दोनों पैरों से चलने में असमर्थ है।उनकी पत्नी कोसी कवासी ईस घटना क्रम के बारे में बताया। देखिए डॉक्टर जांगडे की हरकत ।डाँक्टर जांगडे ईलाज कराने के वाजय पुलिस गिरी कार्य किया है। आप सभी सुकमा जिले वासियों से आग्रह है। हमारे आदिवासी लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। आप सभी लोगों की सहायोग से किसी गरीब को न्याय दिलाना उचित होगा।, शासन प्रशासन के द्वारा जांच कर दोषी लोगो पर कार्यवाही करना चाहिए