पत्नी से विवाद होने पर पति ने मूंगा पेड़ का जड़ खाया! फिर उल्टी करने के लिए मिट्टी का तेल

पत्नी से विवाद होने पर पति ने मूंगा पेड़ का जड़ खाया! फिर उल्टी करने के लिए मिट्टी का तेल

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में पत्नी के साथ घरेलू काम को लेकर हुए झगड़े के बाद पति ने मुनगे की जड़ खा ली। इसके बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी। जैसे ही पत्नी को पता चला कि पति ने गुस्से में आकर मुनगे की जड़ खा ली है, तो उसकी जान बचाने के लिए पत्नी ने उसे मिट्टी का तेल पिला दिया। अब युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, देवरगांव के नदियाटोला इलाके में इतवारू गोंड अपनी पत्नी अरुणा के साथ रहता है। मानसून की बारिश जिले में शुरू हो चुकी है, इसलिए गांव में लोग अपने-अपने घरों को ठीक कर रहे हैं। इतवारू का बड़ा भाई भी अपने घर की छप्पड़ को सुधार रहा था, ये देखकर अरुणा ने अपने पति से कहा कि बड़े भैया अपना छप्पड़ ठीक कर रहे हैं, आप भी लगे हाथों उनकी मदद से अपने घर की भी छत को बना लो, नहीं तो बारिश में पानी घर में टपकता रहेगा, जिससे काफी मुश्किल हो जाएगी।

लेकिन इतवारू पत्नी की बात सुनने के लिए तैयार नहीं था। इस पर दोनों के बीच जमकर विवाद और झगड़ा हो गया। जिसके बाद पति घर से निकलकर बाहर चला गया और कुछ घंटों के बाद वापस घर आया। यहां उसकी तबियत बिगड़ने लगी। जब पत्नी ने इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसने गुस्से में मुनगा की जड़ खा ली है। मुनगा की जड़ को ग्रामीण इलाकों के लोग जहरीला मानते हैं, इसलिए पत्नी ने पति की जान बचाने के लिए उसे मिट्टी का तेल पिलाकर उल्टी करवाने का प्रयास किया।

इधर मिट्टी का तेल पिला देने से युवक की तबियत सुधरने के बदले और बिगड़ने लगी। उसे आनन-फानन में परिजन 108 संजीवनी एक्सप्रेस से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उसे तुरंत भर्ती कर लिया गया। अभी भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।