निजी कार्यक्रम में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत

निजी कार्यक्रम में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत

जिला संवाददाता रामखिलावन यादव कमरीद

निजी कार्यक्रम में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत से भाजपा सरकार द्वारा अपने घोषणा पत्र में किए गए वादे के संबंध पूछे जाने पर महंत ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप उन्होंने कहा प्रदेश में भोले भाले जनता महिलाओं को धोखा देकर प्रदेश में भाजपा सरकार बन गई है और पूरी तरह से बवरा गए हैं जहां पा रहे हैं

 कामकाजी महिलाओं के बच्चों की देखभाल के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र में प्रारंभ होंगे झूलाघर….आबिदी

वहां नगर पालिका नगर पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव लगा रहे है जहां उन्हें मुखी खानी पड़ रही है उन्हें जनता ने प्रदेश का कार्य दिया है अपना काम करें मंत्रीगण का पता है नहीं है पूरे विभागों का काम ठप है कहीं कोई काम नहीं हो रहा है महतारी वंदन योजना पर मंहत ने कहा योजना लाई गई परंतु उनका मूड नहीं है

कि महतारियों को पैसा दिया जाए केवल भाजपा सरकार भोले भाले जनता को बेवकूफ बनाने का कार्य करती है और लुभावने बात करती है जिससे जनता उनके लुभाने सपने में आकर उन्हें चुनकर ले आती है उसके बाद उन्हें पछतावा होता है जिसका सबूत अभी सरकार बनने के एक महीने बाद भी महतारी वंदन योजना

31सौ मे धान खरीदी एक मुश्त धान खरीदी पैसा देना जिसका अब तक कहीं पता नहीं है महिलाओं किसानों को भाजपा सरकार के द्वारा ठगा जा रहा है उन्होंने कहा धान खरीदी कुछ ही दिन बचे हैं और एक महीने के बाद किसानों को हमारे कांग्रेस की सरकार याद आएगी और उन्हें पछतावा होगा कि हमारे सरकार मे किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती थी

और भाजपा सरकार में अपने एक-एक डिसमिल जमीन के लिए सर्टिफाइड करना पड़ रहा है उन्हें धान बेचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सरकार के मंत्रिमंडल इन सब बातों को लेकर बैठते हैं परंतु महतारी वंदन योजना हो या धान खरीदी संबंध में कोई ठोस निर्णय नहीं ले पा रहे हैं केवल बैठक करते हैं चाय पीते हैं

और चले जाते हैं जिससे छत्तीसगढ़ की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है और कुछ दिन बाद सभी किसानों महिलाओं को पछतावा होगा कि हम भाजपा के झासे में आकर गलत कदम उठा लिए किसी भी विभागों में आम जनता का कोई कार्य नहीं हो रहा है कार्यालय में अधिकारी कर्मचारियों का पता नहीं है पूरी प्रशासन बेलगाम हो गई है किसान खरीदी केद्रों में ठगे जा रहे