नासा ने अपना मिशन रद्द किया जानिए क्यों

नासा ने अपना मिशन रद्द किया जानिए क्यों

Nasa:  को एक बार फिर अपने इस खास मिशन की लॉन्चिंग को रद्द करनी पड़ी है. इस बार तूफान ने नासा की तैयारियों पर पानी फेर दिया. फ्लोरिडा में भारी तूफान की आशंकाओं के बाद नासा की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि उसे इस ऐतिहासिक मानव रहित मिशन की लॉन्चिंग रद्द करनी पड़ी. नासा ने कहा कि ट्रॉपिकल स्टॉर्म इयान से जुड़े मौसम के पूर्वानुमानों पर गौर किया जा रहा है. हालांकि स्पेस ऑर्गेनाइजेनश ने आगे की लॉन्चिंग के बारे में फिलहाल कोई ठोस जानकारी नहीं दी है.

यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर की तरफ से एक बयान में कहा गया है कि ट्रॉपिकल स्टॉर्म इयान फ्लोरिडा की तरफ बढ़ रहा है और वीकेंड पर इसके फ्लोरिडा पहुंचने तक बहुत तेज होने की आशंका है, जहां से नासा अपने ऐतिहासिक मिशन को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुका था. हालांकि आर्टेमिस 1 की टीम विशाल स्पेस लॉन्च सिस्टम को व्हीकल असेंबली बिल्डिंग में वापस लाने के लिए रविवार को फैसला लेगी.

17-31 अक्टूबर को बीच हो सकती है लॉन्चिंग

बताया जा रहा है कि, जिस एसएलएस रॉकेट से मिशन को लॉन्च किया जाना है वो लॉन्च पैड पर 137 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के झोंकों का सामना कर सकता है. पहले कई बार रद्द किए जाने के बाद मिशन की लॉन्चिंग के लिए नई लॉन्च विंडो 4 अक्टूबर तक तय की गई थी, लेकिन इस मिशन को तैयार करने वाली टीम का मानना है कि, तूफान की आशंकाओं की वजह से यह असंभव है।

लेकिन अब कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में अगली लॉन्च विंडो 24-26 और 28 अक्टूबर को छोड़कर, मिशन को 17-31 अक्टूबर के बीच लॉन्च की जा सकती है.