नाम लिटिल लेकिन इनके कारनामे बड़े बड़े देखिए रिपोर्ट

नाम लिटिल लेकिन इनके कारनामे बड़े बड़े देखिए रिपोर्ट

एडिलेड: मिशेल स्टार्क, शाहीन अफरीदी, मार्क वुड और भुवनेश्वर कुमार जैसे सूरमा गेंदबाज जो कारनामा टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में करने में असफल रहे हैं वहीं आयरलैंड के 23 वर्षीय गेंदबाज ने कर दिखाया है। जोशुआ लिटिल ने सूरमा बल्लेबाजों से भरी न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार 3 गेंदों में 3 विकेट झटकते हुए इस टूर्नामेंट की दूसरी हैट्रिक पूरी की, जबकि दूसरे आयरलैंड के क्रिकेटर भी बने। उन्होंने पारी के 19वें ओवर में कप्तान केन विलियमसन (61), जिमी नीशम (0) और मिशेल सेंटनर (0) को आउट किया। लिटिल से पहले 2021 में कर्टिस कैंपर ने आयरलैंड के लिए यह उपलब्धि हासिल की थी।

लिटिल ने ही लिखी थी इंग्लैंड के हार की कथा

अगर आप को यह नाम याद नहीं है तो बता दें कि यह वही लिटिल हैं, जिन्होंने कुछ दिन पहले इंग्लैंड को हार के लिए मजबूर किया था। उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को खाता खोलने से पहले ही चलता कर दिया था तो दिग्गज गेंदबाजों के लिए खौफ ओपनर एलेक्स हेल्स को 7 रनों पर चलता करते हुए इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 14 रन कर दिए थे। यह मैच इंग्लैंड DSL नियमों से 5 रन से हार गया था।