नई फिल्म नीति छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को आगे बढ़ने में सहायता मिलेगी: अक्षय कुमार

नई फिल्म नीति छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को आगे बढ़ने में सहायता मिलेगी: अक्षय कुमार

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पहली बार फिल्म की शूटिंग करने के लिए फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार पहुंचे। एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने उनका स्वागत किया। करीब आधे घंटे तक विविध मुद्दों पर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान जब अक्षय कुमार को छत्तीसगढ़ की नई फिल्म नीति के बारे में बताया गया तो उन्होंने सरकार की नीति को सराहा और कहा कि इससे छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री को आगे बढ़ने में सहायता मिलेगी।

सलाहकार गौरव द्विवेदी ने अभिनेता अक्षय कुमार को छत्तीसगढ़ की भौगोलिक स्थिति, अनेक खूबसूरत पर्यटन केंद्रों, बस्तर, राजिम, सरगुजा, सिरपुर आदि स्थलों की जानकारी दी। साथ ही चंद्रखुरी में विश्व के एकमात्र माता कौशल्या मंदिर का निर्माण होने और श्रीराम वनगमन पथ के महत्व और निर्माण की भी जानकारी दी। शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रारंभ किए गए आत्मानंद स्कूलों पर चर्चा की।

उल्लेखनीय है कि बालीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए शनिवार को छत्तीसगढ़ आए। यह पहला अवसर है जब किसी बड़े बजट की फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ में हो रही है। रायगढ़ और आसपास में तीन दिनों तक शूटिंग चलेगी। पहले इस फिल्म की शूटिंग दो अक्टूबर को होने वाली थी। किसी कारणवश इसे आगे टाली गई। बताया जा रहा है कि यह दक्षिण भारतीय फिल्म सोरारई पोटरु के हिंदी रिमेक के रूप में बनाई जा रही है।

जल्द ही दोबारा आएंगे

17 अक्टूबर को शूटिंग खत्म होने के बाद अभिनेता वापस लौट जाएंगे। संभवत: वे अपनी अगली फिल्म कैप्सूल की शूटिंग करने के लिए जल्द ही दोबारा छत्तीसगढ़ आएंगे।