दिल्ली और जम्मू में भूकंप के झटके! यहां था केंद्र

दिल्ली और जम्मू में भूकंप के झटके! यहां था केंद्र

दिल्ली-NCR और जम्मू-कश्मीर में गुरुवार (5 जनवरी) को भूकंप  के झटके महसूस किए गए हैं. कश्मीर घाटी में शाम करीब 7:59 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में हिंदू कुश क्षेत्र में रहा है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 रही है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि शाम 7:55 बजे 5.9 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद के 79 किमी दक्षिण में था और इसकी गहराई जमीन से 70.66 किमी नीचे थी. 

इसके साथ-साथ दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. भारत, ताजिकिस्तान और अफगानिस्तान के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. वहीं पाकिस्तान के लाहौर और आसपास के इलाकों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए हैं. भूकंप के केंद्र से पर उसकी गहराई ज़्यादा थी इस वजह से झटके इतनी दूर तक महसूस किए गए.