तीज त्योहार आया और गया पर पालिका कर्मियों के हाथ रीते, परिजनों की ज़रूरतें अव्यवस्था की खाई में

विगत 4 महीनो से नहीं हुआ वेतन भुगतान

संवाददाता हरी देवांगन

जिला उप मुख्यालय चांपा: हमने प्राथमिकता के आधार पर कुछ रोज पहले चांपा पालिका कर्मचारीयों का पिछले कुछ माह से वेतन भुगतान नहीं होने का मामला को उजागर करते हुए उनकी एवं परिजनों की माली हालत का लेखा-जोखा प्रस्तुत कर चुके हैं, लेकिन इसके उपरांत भी जिम्मेदार पदों में बैठे लोगों के द्वारा वेतन भुगतान को लेकर किसी भी किस्म का कार्रवाई नहीं किया जाना मानवता को तक में रखने से कम नहीं कहा जा सकता,,,,,।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि चांपा पालिका में कार्यरत लगभग सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का वेतन भुगतान को पिछले चार माह से अपरिहर कारणों से रोक कर रखा गया है इस संदर्भ में प्रदेश के विभागीय मंत्री के द्वारा उच्च स्तरीय आदेश में यह स्पष्ट निर्देश जारी किया जा चुका है की नगरी निकाय कार्यालय में कार्यरत निम्न वर्गी कर्मचारी को सर्वप्रथम वेतन भुगतान किया जाना चाहिए इसके साथ ही अन्य कर्मचारियों के वेतन भुगतान को प्राथमिकता के आधार पर अभिलंब प्रदान किए जाने का निर्देश जारी किया गया था यहां यह भी स्पष्ट कर दें कि सर्वप्रथम पालिका कर्मचारियों के वेतन भुगतान को प्राथमिकता दिया जाए साथ ही कर्मचारियों का वेतन भुगतान के लिए बजट का इंतजाम को तीन महीनो के रिजर्व कोटा में रखते हुए, इसके उपरांत भी यदि किसी भी अन्य मद में खर्च प्रस्तावित है तो उसे प्राथमिकता दिए जाने की बात कही गई है, पर उच्च स्तरीय आदेश को भी जिम्मेदारों ने ताक में रखकरआज पर्यंत वेतन भुगतान पर किसी भी किस्म का कार्रवाई नहीं किये जाने से कर्मचारियों सहित परिजनों के सम्मुख आर्थिक समस्या आडे आ रही है, यहां पर प्रसंग वश उल्लेख करते चले की पूरे प्रदेश सहित देश में तीज त्योहारों का सिलसिला अब प्रारंभ हो चुका है, ऐसी स्थिति में एक नहीं अनेक महीना का वेतन भुगतान नहीं किए जाने से कर्मचारियों के सम्मुख रोजी-रोटी का प्रश्न खड़ा हो चुका है, जिसे लेकर जिम्मेदारों के द्वारा किसी भी किस्म का पहला नहीं किये जाने से कई प्रश्न खड़े हो रहे हैं, इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिन कर्मचारियों का वेतन भुगतान को कई महीनो से लटकाए रखा गया है उन लोगों के सम्मुख आर्थिक समस्याएं कितनी गंभीर होकर मासूम बच्चों सहित बूढ़े मां-बाप किन परेशानियों के दौर से गुजर रहे होंगे,,,,,।