डीजे संचालकों पर कार्यवाही को एकतरफा बताते हुए छत्तीसगढ़ साउंड यूनियन जिला स्तरीय आंदोलन के मूड में है। बहुत जल्दी इसकी रणनीति तय कर आंदोलन की घोषणा की जाएगी।

डीजे संचालकों पर कार्यवाही को एकतरफा बताते हुए छत्तीसगढ़ साउंड यूनियन जिला स्तरीय आंदोलन के मूड में है। बहुत जल्दी इसकी रणनीति तय कर आंदोलन की घोषणा की जाएगी।

संवादाता मनोज अकेला 

छत्तीसगढ़ साउंड यूनियन के जिला अध्यक्ष तरुण पाटले सांई डीजे मुंगेली साउंड संघ संरक्षक कमलेश साहू शीतला डीजे ने बताया कि प्रशासन की एक तरफा कार्यवाही के चलते साउंड वाले अपने व्यापार में परेशानी का सामना कर रहे हैं। जब कोई समिति या आयोजक कार्य देती है तभी समय सीमा से अवगत कराते हैं। उसके बावजूद आयोजक या उस समिति के सदस्यों द्वारा अनुचित दबाव बना कर समय से ऊपर साउंड चलाने के लिए मजबूर किया जाता है। फिर एकतरफा कार्यवाही सिर्फ साउंड वालो के ऊपर किया जाता है। जबकि कार्यवाही उस आयोजनकर्ता के ऊपर करना चाहिए।साउंड के व्यापार के साथ कितने लोगो का व्यवसाय जुड़ा हुआ है सभी को परेशानी बढ़ती जा रही है। इसलिए छत्तीसगढ़ साउंड यूनियन बहुत जल्द अनिश्चितकालीन हड़ताल धरना प्रदर्शन करने का और आने वाले लोकसभा चुनाव का पूर्ण बहिष्कार करने का निर्णय लेने वाली है पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में साउंड के व्यापार से लाखों लोग जुड़े है सभी अपने परिजनों के साथ इस आंदोलन में हिस्सा लेंगे। किसी भी आयोजन के किसी भी किस्म का साउंड, टेंट, डेकोरेशन, लाइट, ट्रस, जनरेटर कोई भी सुविधा नई दी जाएगी। शासन प्रशासन को हमारी बात सुननी होगी।