टीम इंडिया की शर्मनाक हार काम स्कोर और इस वजह से हारी ? थी

टीम इंडिया की शर्मनाक हार काम स्कोर  और इस वजह से हारी ? थी

क्रिकेट: पर्थ में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार जीत दर्ज की है। दक्षिण अफ्रीका ने जीत के लिए 134 रन सिर्फ 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर और एडम मारक्रम ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई। मिलर ने 46 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाये, जबकि मारक्रम ने 52 रन बनाये। लेकिन जीत के हीरो रहे लुंगिसानी एनगिडी, जिन्होंने 4 ओवर में 4 विकेट लेकर भारत को बड़ा स्कोर खड़ा करने नहीं दिया। उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

इससे पहले रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन ये फैसला सही साबित नहीं हुआ, क्योंकि 50 रनों का स्कोर बनने तक आधी टीम पैवेलियन लौट चुकी थी। भारत की ओर से सिर्फ सूर्यकुमार यादव ने जुझारु पारी खेली और 40 गेंदों में 68 रन बनाये। बाकी बल्लेबाजों में कोई भी 20 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सका। टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाये। इस तरह दक्षिण अफ्रीका के सामने 134 रनों का आसान लक्ष्य दिया।

सबसे पहले विराट कोहली ने एक कैच ड्रॉप किया फिर रोहित शर्मा ने आसाम रन आउट के मौके को गंवा दिया। इस वजह से साउथ अफ्रीका की टीम और मजबूत हो गई फिर आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया

टीम इंडिया ने अपने दोनों शुरुआती मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। इस मैच में हार के बाद ग्रुप 2 के प्वॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं साउथ अफ्रीका ने 3 मैचों से 5 अंक हासिल कर टॉप पोजिशन हासिल कर ली है। उधर, साउथ अफ़्रीका की जीत से पाकिस्तान की टीम के लिए टी20 विश्व कप से बाहर होने का खतरा बढ़ गया है।