जिले मे शत-प्रतिशत मतदान करने पलायन किये व्यक्तियों को पोस्टकार्ड के माध्यम से गृहग्राम आकर मत देने प्रेरित किया

जिले मे शत-प्रतिशत मतदान करने पलायन किये व्यक्तियों को पोस्टकार्ड के माध्यम से गृहग्राम आकर मत देने प्रेरित किया

बेमेतरा 2 नवंबर 2023:-* कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी पी.एस. एल्मा के निर्देशानुसार शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बैजलपुर एवं शासकीय हाई स्कूल झाल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्ट कार्ड लेखन अभियान का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा के मार्गदर्शन में श्री पन्नलाल धुर्वे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेमेतरा के द्वारा बेमेतरा विधानसभा के शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बैजलपुर में स्कूली बच्चो के द्वारा गांव से पलायन करने वाले व्यक्तियों को अपने भावपूर्ण पोस्टकार्ड के माध्यम से मतदान हेतु अपने ग्राम वापस आने हेतु लेख किया गया। उन्होने कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार ही नही कर्तव्य भी है हमारे लोकतंत्र को सशक्त, मजबूत एवं और अधिक परिपक्व बनाने हेतु देश के प्रत्येक मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना अत्यंत आवश्यक है। उनके द्वारा गांव के व्यक्तियों एवं स्कूली बच्चो को आस-पास के लोगो को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया एवं लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सेदारी के लिए अपील की।

            इस अभियान का उद्देश्य लोगो को अपने घरो से निकलकर मतदान करने व मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने के लिए प्रेरित करना और ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक मतदाता के रूप में सामने लाना है। बेमेतरा जिला प्रशासन द्वारा बेमेतरा जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने नये माध्यमों से लोगो को जागरूक किया जा रहा है। विगत कुछ दिवस पूर्व नवागढ़ विधानसभा के ग्राम खंडसरा के उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय खंडसरा से रैली निकालकर पूरे गांव में स्कूली बच्चो के साथ पैदल चलकर मतदान करने हेतु गांव के लोगो प्रेरित किया गया। साथ ही कलेक्टर कार्यालय बेमेतरा से बेमेतरा विधानसभा के ग्राम बीजाभाठ अगोरा एवं जेवरी तक मोटर साईकिल रैली के माध्यम से मतदान करने के लिए लोगो को जागरूक किया गया।

आज के उक्त अभियान में विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरूण खरे, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज. पं. बेमेतरा भरत बंजारे, कार्यक्रम अधिकारी श्री संदीप वारे एवं बैजलपुर विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय शर्मा तथा झाल विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेश कुमार ठाकुर मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।