जांजगीर-नैला स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुर्नविकास हेतु प्रधानमंत्री मोदी 26 फरवरी को करेंगे वर्चुअल कार्यक्रम

जांजगीर-नैला स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुर्नविकास हेतु प्रधानमंत्री मोदी 26 फरवरी को करेंगे वर्चुअल कार्यक्रम

जिला संवाददाता रामखिलावन यादव कमरीद

जांजगीर: नैला रेल्वे स्टेशन का पुर्नविकास कार्यक्रम 26 फरवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भारत सरकार के केन्द्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव, रेल राज्यमंत्री राव साहेब पाटिल दानवे एवं दर्शना जरदोस वर्चुअल रूप से लोकार्पण करेगें। उपरोक्त वर्चुअल कार्यक्रम की तैयारी को लेकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मंडल बिलासपुर के अधिकारियों का 23 फरवरी को जांजगीर नैला रेलवे स्टेशन आगमन हुआ।  उन्होंने जांजगीर नैला रेलवे स्टेशन के पार्किंग स्टेैन्ड के पास 26 फरवरी के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की, इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि 26 फरवरी को सुबह 10. 30 बजे से पार्किंग स्टेैन्ड के पास वर्चुवल कार्यक्रम होगा। जहां बड़ी संख्या में एलईडी के माध्यम से मोदी जी के लाइव कार्यक्रम को दिखाया जाएगा।

जिसमें जांजगीर नैला नगर के आस-पास के समस्त ग्रामीण क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों, समाजसेवी, प्रबुद्धजन, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं, व्यापारियों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव सहित अन्य मंत्री भारत के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनः विकास का लक्ष्य लेकर 1500 रोड ओवर ब्रिज एवम् अंडरपास ब्रिज एवम्    रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प का भूमि पूजन एवं लोकार्पण करेगे। यह कार्यक्रम गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड द रिकार्ड में दर्ज होगा। इस कार्यक्रम को 50 लाख लोग एक साथ देख सके, इस दिशा में भारतीय रेलवे भी प्रयासरत है।