गौरव ग्राम कमरीद में कलश यात्रा के साथ श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का हो रहा आयोजन

गौरव ग्राम कमरीद में कलश यात्रा के साथ श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का हो रहा आयोजन

जिला संवाददाता रामखिलावन यादव कमरीद

कमरीद कमरीद के भलूडेरा मोहल्ला में कलश यात्रा का शुभारंभ दिनांक 26.1.24शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ किया गया है यह भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन कर्ता डॉक्टर भागवत यादव पत्नी इंदुलता यादव के निवास स्थान में अपने मामा श्री राम यादव जी की पावन स्मृति में श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ पंडित भरत तिवारी जी भागवत मर्मज्ञ कमरीद निवासी वाले महराज के हाथों से हुआ

 इसके पूर्व दोपहर में भजन कीर्तन आतिश बाजी के साथ ध्वज एवम कर्मा नृत्य के साथ कलश यात्रा को पूरे गांव के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए गायत्री मंदिर मार्ग से होते हुए माता चौरा मंदिर , दाऊ साहेब ,भैरव बाबा , कुंज बेड़ा जी भगवान का पूजन अर्चना कर एवम अन्य देवी देवता का सुमिरन , भजन कीर्तन करते हुए देव तालाब में जल भरने पहुंचे थे इस कलश यात्रा में पांच सौ से ज्यादा महिलाओं ,कन्या ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया और पंडितश्री भरत तिवारी जी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गांव के देव तालाब का पवित्र जल कलश में भरवाया गया और फिर जल भरवाने के पश्चात भजन कीर्तन मंडली एवम कर्मा नृत्य प्रस्तुति के साथ

 इस कलश यात्रा को भक्ति डेरा में विराजित श्री राम लला जी के दर्शन के पश्चात पुनः भ्रमण करते हुए कलश यात्रा को आयोजित यज्ञ कथा स्थल पहुंचा जहां कलश को मंत्रोच्चारण के साथ स्थापित किया गया है कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त महिला पुरुष ,बच्चे ,बूढ़े आदमी एवम बच्चो ने अपने हाथो से भगवान श्री बांकेबिहार जी का पताका लिए साथ में चल रहे थे इस दौरान श्री कृष्ण जी का नाम उद्घोष करते गुजर रहे थे जिसमे कलश यात्रा जहां जहां से गुजरी उधर का माहौल पूरी तरह भक्ति मय हो गया है इस भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में मुख्य यजमान भागवत यादव पत्नी इंदुलता यादव होंगे यह आयोजन 26.1.24.दिन शुक्रवार से 3.2.24शनिवार तक जारी रहेगा कथा का समय 3बजे हरि इच्छा तक चलेगी इस भागवत कथा का आयोजन कर्ताओं ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भागवत कथा श्रवण करने की अपील की है