ख़ुद में आत्मविश्वास रखें सफलता निश्चित मिलेगी – कलेक्टर आकाश छिकारा

ख़ुद में आत्मविश्वास रखें सफलता निश्चित मिलेगी – कलेक्टर आकाश छिकारा

जिला संवाददाता रामखिलावन यादव कमरीद 

जांजगीर चांपा आकांक्षा आवासीय विद्यालय से जेईई एडवांस के लिए क्वालीफ़ाई छात्र छात्राओ को किया 

 गया सम्मानित और राष्ट्रीय स्तर की इंजियनियरिंग व मेडिकल की शिक्षा निःशुल्क कोचिंग का नया बैच प्रारंभ, नव प्रवेशित छात्र छात्राओं का किया अभिनंदन सफलता हासिल करने के लिए स्वयं में अंदर से आत्मविश्वास का जागृत होना आवश्यक है। आप ठान लें तो सफलता निश्चित मिलेगी। यह बात कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने कही। वे आज आकांक्षा आवासीय विद्यालय जाँजगीर में कक्षा 11 में नवप्रवेशित छात्र छात्राओं के स्वागत एवं आकांक्षा में अध्ययनरत रहकर जेईई एडवांस के लिए एवम क्वालीफ़ाई होने वाले छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह में संबोधन कर रहे थे।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर आकाश छिकारा के मार्गदर्शन में ज़िला प्रशासन द्वारा संचालित आकांक्षा निःशुल्क आवासीय कोचिंग में राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश की तैयारी कराई जाती है। यहाँ सत्र 2023-24 में अध्ययन रत 40 छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित संयुक्त चयन परीक्षा जीईई मेंस की परीक्षा दे जिनमें 24 ने जेईई एडवांस के लिए क्वालीफ़ाई किया है। जिन्हें कलेक्टर आकाश छिकारा ने सम्मानित किया। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा व आईआईटी में ख़ुद के द्वारा की गई तैयारी के अनुभव को विशेष रूप में बताया।

कलेक्टर ने पीपीटी के माध्यम से परीक्षा में सफलता के टिप्स भी दिये और बताया कि तैयारी के दौरान समय समय पर होने वाले मॉक टेस्ट, कोचिंग संस्थाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार टेस्ट पेपर, रिवीज़न का महत्व, उन्होंने 11 वी के विद्यार्थियों से कहा कि रोल माडल हमारे बीच ही होते हैं हम अपने सीनियर विद्यार्थियों की सफलता से सीखें उनकी कमियों व खूबियों को जाने उन्होंने जो गलतियाँ की उनसे सीख लें और जो परिश्रम किया उसका अनुसरण करें। इस अवसर पर 98.5 पर्सेंटाइल से जेईई एडवांस के लिए क्वालिफ़ाई श्री कमलेश साहू ने अपना अनुभव बाँटा। आभार ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर व आकांक्षा प्रोजेक्ट की नोडल अधिकारी श्रीमती आकांक्षा पांडेय ने एवं संचालन व्याख्याता श्री दीपक कुमार यादव जी ने किया ।

जेईई एडवांस के लिए चयनित इन छात्र/छात्राओं का हुआ सम्मान

इस अवसर पर कलेक्टर आकाश छिकारा ने जेईई एडवांस के लिए क्वालीफ़ाई कमलेश साहू, जयराम यादव, कु क्षमा चन्द्रा,शारदा साहू, महेश कुमार,शारदा पटेल, मिनाक्षी चन्द्रा, सुधा चन्द्रा, शिवकुमार चन्द्रा, चंचल राठौर, सचिन कुमार, भूपेन्द्र कुमार, रोशनी हंसराज, सानिया लहरे, सेमराज हंसराज, करन खुंटे, मुस्कान खन्ना, अमन कुमार टंडन, मंजीत पाटिल, देवेन्द्र कुमार, ज्योति दिवाकर, दीपांजली, सिमरन बघेल, हरिश कुमार सिदार का मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र से सम्मान किया। प्रभारी प्राचार्य श्विक्रांत साहू, विषय विशेषज्ञ  शैलेंद्र भदोरिया गणित, नारायण देव यादव रसायन, सुभाष साहू भौतिकी,  सुरेश साहू जीव विज्ञान, दीपक कुमार यादव हिन्दी बेसिक व खगेन्द्र श्रीवास अंग्रेज़ी बेसिक को भी सम्मानित कर उन्हें भविष्य में और बेहतर परिणाम के लिए प्रोत्साहित किया।

नये सत्र की कक्षायें प्रारंभ

आकांक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 11 वीं में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग, मेडिकल से संबंधित प्रवेश परीक्षाओं में सफल होने हेतु 2 वर्षीय पाठ्यक्रम हेतु तैयारी कराई जाती है। सत्र 2024-25 के लिए चयन प्रक्रिया पूर्ण कर आज 1 मई से कक्षायें नियमित प्रारंभ की गई। नव प्रवेशी छात्र छत्राओं का प्रथम दिवस स्वागत व अभिनंदन किया गया।

ड्रॉपर बैच 1 जुलाई से

कलेक्टर आकाश छिकारा की पहल से ज़िला प्रशासन द्द्वारा इस वर्ष ड्रॉप लेने वाले युवाओं के लिए भी नीट व जेईई की कक्षायें पहली बार लगाई जाएँगे। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आकांक्षा पांडेय ने बताया कि 30 छात्र छात्राओ की कोचिंग कक्षायें एक जुलाई से प्रारंभ होंगी।