क्वान्टास एयरवेज की फ्लाइट के इंजन में खराबी आपात काल लैंडिंग ??

क्वान्टास एयरवेज की फ्लाइट के इंजन में खराबी आपात काल लैंडिंग ??

ऑस्ट्रेलिया की क्वान्टास एयरवेज की फ्लाइट QF144 ने इंजन में खराबी के चलते सिडनी हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग करवाई गई है. क्वान्टास एयरवेज की फ्लाइट न्यूज़ीलैंड से 100 से ज्यादा यात्रियों को लेकर उड़ी थी. एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि इंजन में खराबी की वजह से पायलट ने सिडनी हवाई अड्डे इंमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी थी

एबीसी की वीडियो फुटेज में क्वान्टास एयरवेज के बोइंग 737-800 विमान को सिडनी हवाई अड्डे के रनवे पर सुरक्षित उतरते हुए दिखाया गया है. एनएसडब्ल्यू एम्बुलेंस ने बताया कि वे सिडनी हवाईअड्डे पर चौकन्ना थे. विमान ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तस्मान सागर के ऊपर एक मिड-एयर कॉल जारी की, जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंड़िंग करवाई गई

ऑस्ट्रेलिया की कई मीडिया एजेंसियों ने बताया है कि क्वान्टास एयरवेज के विमान ने अपने एक इंजन में खराबी के चलते mayday अलर्ट जारी किया था. दरअसल, बोइंग 737-800 में दो इंजन होते हैं. यह विमान सिर्फ एक इंजन के साथ भी सुरक्षित रूप से उतरने में सक्षम है. इसकी एक इंजन काम कर रहा था इसलिए इसकी सुरक्षित लैंडिंग हो गई

ऑस्ट्रेलिया सरकार के उड्डयन मंत्रालय ने बताया, "एक मेडे कॉल आने के बाद विमान को तत्काल सहायता की जरूरत थी."