काग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर चरण दास महंत जनसंपर्क कार्यक्रम हुआ तेज

काग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर चरण दास महंत जनसंपर्क कार्यक्रम हुआ तेज

रिपोर्टर रामखिलावन यादव कमरीद

कमरीद: कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर चरण दास महंत जी का जनसंपर्क तेज हो गई है इस जन संपर्क के दौरान कमरीद में जनसंपर्क एवम कार्यकर्ताओं से भेट मुलाकात करते हुए आगे कोसमंदा नया नगर पंचायत घोषित गांव रवाना हुआ और कोसमंदा गांव पहुंचे डॉक्टर चरण दास महंत जी सबसे पहले सतबहिनिय मंदिर में माथा टेक कर माता जी से मन्नत मांगी और पूजा अर्चना की फिर उपस्थित सतबहिनिया चौक केअपने कार्यकर्ताओं से भेट मुलाकात की गई जहां भारी संख्या में कार्यकर्ता एकजुट हुए थे

उस उपस्थित हुए कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर माता के मंदिर में अपने विजय की कामना कर डा महंत जी अपने जनसंपर्क कार्यक्रम को प्रारंभ किया जहां जनता के समर्थन ,स्नेह ,और असीस से हुए अभिभूत, हुए डॉक्टर चरण दास महंत जी सतबहिनिया मंदिर चौक से उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ पैदल चलकर ठाकुर देवा भगवान की पूजा अर्चना की फिर आगे समलाई दाईं मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की और माता से आशीर्वाद मांगा फिर जन संपर्क करते आगे बशोर मोहल्ला में डॉक्टर चरण दास महंत जी का भव्य स्वागत किया गया है और इसके बाद नवधा रामायण के पास पहुंच कर श्री राम जी के राम दरबार से आशीर्वाद मांगा और कार्यकर्ताओं से भेट मुलाकात करते हुए दिखे आज जनसंपर्क कार्यक्रम में अपने डोर टू डोर कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां महंत जी के साथ साथ चल रहे काफिले में महिलाएं दिखी एवम पुरुष के हाथो में झंडा फहराते एवम बुलंद नारा लगाते रहे इस बीच मीडिया शुभ संकेत न्यूज के साथ एवम उपस्थित अन्य मीडिया के साथी के साथ डाक्टर चरण दास महंत जी ने बात की और कहा की की मुझे मेरे क्षेत्र के जनता पर और मेरे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पूर्ण विश्वास है वह मेरी जीत सुनिश्चित करेगी डॉक्टर चरण दास महंत जी का जगह जगह तिलक लगाकर एवम पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया डॉक्टर चरण दास महंत जी द्वारा एवम कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस पार्टी द्वारा दिए जा रहे योजनाएं के बारे जानकारी दिए गए और लोग जानकर आकर्षित भी हुए और खुश भी हुए 

कांग्रेस सरकार भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में चौतरफा विकास और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की योजनाएं धरातल पर लागू की गई जिससे आज छत्तीसगण की जनता लाभान्वित है धनवंतरी मेडिकल ,बिजली बिल हाफ योजना, कर्ज माफ , आत्मा नंद स्कूल का संचालन , 500रुपए में गैस रीफिल योजना जिससे महिलाओं के खाते में 500रुपए वापस , मुख्य मंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत निशुल्क चिकित्सा योजना ,आदि के बारे जानकारी दिए गए और जनता को इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया