कमरीद में भागवत कथा का आयोजन 7मई से प्रारंभ

कमरीद में भागवत कथा का आयोजन 7मई से प्रारंभ

रिपोर्टर रामखिलावन यादव 

कमरीद: में कश्यप परिवार के सानिध्य मे 7मई से कमरीद ग्राम के बस स्टैण्ड के पास श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रारम्भ किया गया है कथा वाचिका ब्यास पीठ में देवी प्रतिमा जी जो अयोध्या धाम से विराजित हुए हैं और अपने मुखारबृंद से धर्मानुरागी सत्संग प्रेमी एवम रसिक स्रोतागढ़ को आनंदकंद अखिलकोटी ब्रह्माण्ड नायक

 भगवान श्री कृष्ण बांकेबिहारी जी की असीम कृपा से श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन हुआ कथा समय 3 बजे से हरि इच्छा तक चलेगी कथा का आज दूसरा दिन है ब्यास पीठ पर कथा वाचिक के मुखार बृंद से भागवत महामत्य और परिक्षित कथा शुक संवाद की कथाको श्रोता गड़ सुनकर मंत्रमुख्ध हो कर अपने जीवन काल इस समय को सुगम संगीत एवम आनंद से व्यतीत कर रहे हैं और भजन कीर्तन में रस में झूमकर आनंद ले रहे हैं भारी संख्या में श्रद्धालु स्रोतागढ कथा सुनने कथा स्थल स्थल पहुंच रहे हैं और पूर्णया के भागीदार बन रहे हैं