कप्तान बनते ही जीरो पर आउट हुए स्टीव स्मिथ

कप्तान बनते ही जीरो पर आउट हुए स्टीव स्मिथ

क्रिकेट: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाल रहे हैं और कप्तानी हाथ आते ही वो रनों के लिए तरस गए. एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और डेविड वॉर्नर के रूप में 34 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया. इसके बाद उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों ने अर्धशतक जड़ा

ख्वाजा के आउट होने के बाद क्रीज पर कप्तान स्टीव स्मिथ आए और उन्होंने 8 गेंदों का सामना किया, मगर खाता तक नहीं खोल पाए. स्मिथ ने जेसन होल्डर की गेंद पर उन्हें ही कैच थमा दिया. जबकि इससे पहले पिछले मुकाबले में उन्होंने नाबाद 200 रन और श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 145 रन बनाए थे, मगर दूसरे टेस्ट में उनके बल्ले को जंग लग गया.