उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने लोलेसरा पहुंचकर संत-समागम मेला की तैयारी का लिया जायजा

उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने लोलेसरा पहुंचकर संत-समागम मेला की तैयारी का लिया जायजा

संवादाता रूपेंद्र सिंहा 

*बेमेतरा 11 जनवरी 2023:-* उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज बेमेतरा जिले अंतर्गत ग्राम लोलेसारा पहुंचे और वहां आयोजित होने वाले चार दिवसीय संत समागम मेले की तैयारी का जायजा लिया। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने मेला स्थल पर पेयजल, प्रकाश तथा पार्किंग और साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा की 4 दिवसीय मेले के दौरान पुलिस प्रशासन उचित व्यवस्था कर लेवें और महिला मार्केटिंग मे लगे दुकानों मे पुलिस की फोर्स उपलब्ध हो ताकि चोरी जैसी वारदात ना हो पाए | इसके पश्चात् उन्होंने हेलीपेड की तैयारियों का जायजा लिया और उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए | उप मुख्यमंत्री ने कबीरपंथ के पदाधिकारियों से कहा की 4 दिवसीय मेले अंतर्गत अलग अलग दिनों हेतु वरिष्ठ जन प्रतिनिधि क़ो निमंत्रण कार्ड भेजें | कबीरपंथ के बारहवें वंश गुरु पंथ उग्रनाम साहब की स्मृति में 12 जनवरी से 15 जनवरी तक (चार दिवसीय) संत समागन मेला ग्राम लोलेसरा मैं आयोजित होगा। 

   इस दौरान उन्होंने कबीर पंथ के लोगों भी मुलाकात की। संत समागम मेले, कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के कबीर पंथियों में ख़ासा उत्साह है। जगह-जगह प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं। फलेक्स बैनर से सजाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला कलेक्टर रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मंडावी सहित अन्य अधिकारी, अपर कलेक्टर डा.अनिल वाजपेयी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीएम सुरुचि सिंह, जिला अधिकारी, कर्मचारी, मेला आयोजन समिति के पदाधिकारी विजेंद्र सिंह वर्मा, सरपंच प्रतिनिधि गण तथा कबीरपंथ के पदाधिकारी मौजूद थे।