इस देश के एक हॉस्पिटल की छत में मिला 500 से ज्यादा शव देखिए! वायरल वीडियो

इस देश के एक हॉस्पिटल की छत में मिला 500 से ज्यादा शव देखिए! वायरल वीडियो

पाकिस्तान: के मुल्तान में एक अस्पताल की छत पर शवों का ढेर सामने आया है. यह मामला पंजाब निश्तार अस्पताल का है, जहां बताया जा रहा है कि शवों के कई अंग भी गायब हैं. अधिकतर शवों को चीर-फाड़ किया गया है और कई शवों के चेस्ट खुले हुए हैं. इससे आशंका जताई जा रही है कि शवों से हृदय और अन्य अंग निकाले जा चुके हैं. अस्पताल की छत पर से बरामद शवों की संख्या 500 तक बताई जा रही है.

हालांकि ये शव किसके हैं और अस्पताल की छत पर इतनी बड़ी संख्या में शव कहां से आए, इस बारे में फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है. माना जा रहा है कि इन शवों से अंग निकालकर उसकी तस्करी की जा रही थी, या फिर मेडिकल टेस्ट के लिए इन शवों को चीर-फाड़ किया गया होगा. अस्पताल के छत पर मिले इन शवों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो विचलित करने वाले हैं.

किसके हैं शव, कहां से आए?

परवेज़ इक़बाल नाम के एक शख्स ने इसका एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने बताया कि पंजाब प्रांत के निश्तार अस्पताल की छत से 500 शव बरामद किए गए हैं. कई शवों के चेस्ट खुले हैं और उनके बड़े साइज के पैन्ट से पता चलता है कि वे बलोच समुदाय के हैं. हालांकि शुभ संकेत न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है.

https://twitter.com/PervezIqbal_/status/1580848409006600192?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1580848409006600192%7Ctwgr%5Eb3af17e737f0655dca3660e823fe18a600f235b4%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fworld%2Fpakistan-news%2Fpakistan-news-nearly-500-died-bodies-found-in-punjab-nishtar-hospital-in-pakistan-cm-parwez-ordered-probe-au489-1506983.html

अज्ञात शवों के बरामद होने के बाद प्रांत के मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार चौधरी जमां गुर्जर ने अस्पताल का दौरा किया है. सीएम के सलाहकार ने सभी शवों का अंतिम संस्कार करने और पुलिस अधिकारियों को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. सीएम चौधरी परवेज ने भी मामले में जांच के एक आदेश जारी किए हैं. मामले की जांच के लिए छह अधिकरियों की एक टीम गठित की गई है और उन्हें तीन दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.