आज बजेगा चांपा कार्यालय के सम्मुख नगर विकास सहित अव्यवस्था को लेकर धरना प्रदर्शन का डंका

आज बजेगा चांपा कार्यालय के सम्मुख नगर विकास सहित अव्यवस्था को लेकर धरना प्रदर्शन का डंका

रिपोर्टर हरी देवांगन

चांपा:  पिछले कुछ महीनों से चांपा पालिका कार्यालय नगर सुव्यवस्था सहित संचालन के बजाय राजनीतिक उठापटक का ऐसा रण क्षेत्र बन गया है जहां हर कोई ताल ठोक कर विजय हासिल करने का प्रयास करते हुए मिल जाएंगे और ऐसा ही कुछ हालात आज का नहीं बल्कि कई महीनों से चल रहा है जहां कमीशन भ्रष्टाचार तथा अविश्वास प्रस्ताव आने की संभावना को लेकर जमकर रस्साकशी का दौर चल रहा है तो वहीं अब राजनीतिक दलों के द्वारा आज पालिका कार्यालय के सम्मुख धरना प्रदर्शन का बिगुल फूंका जाएगा जिसका वजह यह बताया जाता है कि अब से लगभग 2 वर्ष पहले नगर के हृदय स्थल

 राष्ट्रीय राजमार्ग 49 में निर्मित विश्वेश्वरैया द्वार को कथित वाहन चालक के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिए जाने के कारणों से आज पर्यंत उसका पुनर्निर्माण नहीं हो सका जिसे लेकर लंबे समय से द्वार निर्माण को लेकर जोर आजमाइश चलता रहा है लेकिन पालिका कार्यालय के जिम्मेदार लोगों ने इस पर कभी गंभीरतापूर्वक ध्यान नहीं दिया और आज हालात यह हो गया है कि राजनीतिक दलों के द्वारा इसके निर्माण को लेकर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाने वाला है अब देखना होगा कि यह धरना प्रदर्शन केवल विश्वेश्वरैया द्वार के लिए होगा अथवा इसके साथ ही और भी कई अन्य को मुद्दे हैं जिसे लेकर क्या

अब धरना प्रदर्शन का बिगुल फूंकने हल्ला बोल वाला यूग का शुरुआती संकेत है या फिर केवल द्वार को लेकर किया जाने वाला धरना प्रदर्शन और आंदोलन क्या यहीं फुश होने वाला है यहां प्रसंग वश स्पष्ट कर दें कि चांपा नगर सरकार इन दिनों राजनीतिक उठापटक और खींचतान के दौड़ से गुजर रहा है और आने वाले दिनों में राजनीति के आईने में क्या तस्वीर उभर कर आने वाला है यह फिर हाल समय ही तय करेगा पर एक बात तय है कि आज पूरे दिन नगर में जमकर राजनीतिक गहमागहमी के साथ धरना प्रदर्शन के चलते हलचल मचा रहेगा