SI महिला के घर जाकर बनाता था शरारिक संबंध! 4 सालो तक धोखा

SI महिला के घर जाकर बनाता था शरारिक संबंध! 4 सालो तक धोखा

मध्य प्रदेश: के शाजापुर जिले में 42 वर्षीय एक विवाहित महिला ने एक सब इंस्पेक्टर पर शादी का झांसा देकर 4 साल तक उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला ने आरोपी के एक साथी एसआई पर उसे डरा-धमका कर बयान बदलने और झूठे बयान देने के लिए मजबूर करने का भी आरोप भी लगाया है। पीड़ित महिला का पति उज्जैन में मंदिर के पुजारी है। महिला ने आरोपियों से अपनी जान को खतरा बताया है। दुष्कर्म का आरोपी सुंदरसी थाना का सब इंस्पेक्टर है और दूसरा उसे धमकी देकर झूठे बयान देने के लिए मजबूर करने वाला सब इंस्पेक्टर शुजालपुर थाने में पदस्थ रहा है और दोनों आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं।

महिला की दो बेटियों की हो चुकी है शादी

शुजालपुर में रहने वाली पीड़ित महिला ने बताया कि वह अपने पति और बेटे के साथ शुजालपुर मंडी के किराये के मकान रहती है। महिला के पति और सब इंस्पेक्टर आजाद सिंह चौधरी की दोस्ती 20 साल पुरानी थी। महिला का पति उज्जैन में मंदिर के पुजारी है और उसके 3 बच्चे हैं, जिनमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है।

महिला ने बताया कि जब मैं पति के साथ अपने ससुराल राजगढ़ से शुजालपुर में आकर रहने लगी, तो आजाद सिंह चौधरी भी यहां आने लगा और घर आने जाने के दौरान मेरे पति को अपनी पुलिस की वर्दी पहनाकर फोटो लिए और भरोसा जीत लिया। आजाद सिंह उस समय सिपाही हुआ करता था और मेरे पति से मिलने अक्सर उसके घर आया करता था। बीते 4 साल में वह मेरे बहुत करीब आ गया।

घर आकर बनाता था संबंध

पीड़िता ने कहा कि, साल 2019 में आजाद सिंह ने मुझसे कहा कि वह मुझसे शादी करना चाहता है। मैं उसकी बातों में आ गई। इसके बाद वह लगातार मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। मैं उससे जब भी शादी की बात करती, तो वह टाल देता। मैं भी उसकी बातों में आकर काम की टेंशन मानकर खुद को संभाल लेती, लेकिन समय बीतने के साथ वह शादी की बात पर गुस्सा करने लगा। कई बार वह बात बंद कर देता और मेरा फोन नंबर ब्लॉक कर देता था।

15 अक्टूबर 2022 की रात 10 बजे आजाद सिंह मेरे घर आया और जबर्दस्ती करने लगा। मैंने उसे मना किया, लेकिन उसने डरा-धमकाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया। उसने मुझसे कहा कि मैं टीआई बनने वाला हूं, यह ध्यान रखना। मेरे खिलाफ कभी भी जाने की कोशिश की, तो तुझे छोड़ूंगा नहीं।

आरोपी के साथी एसआई ने भी डराया-धमकाया

पीड़िता ने बताया कि इसके बाद मैंने शुजालपुर मंडी पुलिस थाना पर शिकायत की। वहां तैनात सब इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने मुझ पर दबाव बनाया और आजाद सिंह के खिलाफ बयान न देने के लिए मजबूर किया। उसने मेरे बेटे को भी डराया, तो फिर मजबूरी में मुझसे 22 नवंबर 2022 को झूठा बयान दिलाकर केस दबा दिया। मेरे बेटे ने मुझे काफी समझाकर हिम्मत दी। मैं फिर से 12 फरवरी 2023 को शुजालपुर मंडी पुलिस थाना गई। मैंने वहां पर अपने साथ हुई ज्यादती की शिकायत की। आजाद सिंह चौधरी और सब इंस्पेक्टर छत्रसाल पवार पर धारा 376, 2 (एन), 506, 34 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पीड़िता का कहना है कि दुष्कर्म और उसका साथी दोनों आरोपी पुलिस विभाग से है, इसलिए ही शुजालपुर पुलिस उन्हें बचाने में लगी हुई है और केस दर्ज होने के बाद भी दोनों को गिरफ्तार नहीं कर रही