7 माह की गर्भवती महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत!

7 माह की गर्भवती महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत!

बाड़ी: उपखण्ड के कंचनपुर थाना क्षेत्र के खूबचंद का पुरा गांव में 7 माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पर कंचनपुर पुलिस ने गांव पहुंच मृतका के शव को अपने कब्जे में लिया और बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। जहां परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया है। घटना को लेकर बाड़ी एसडीएम मामले की जांच करेंगे। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया।

अंतिम संस्कार की हो रही थी तैयारी, पुलिस घर से शव ले गई अस्पताल

कंचनपुर एसएचओ हेमराज शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली कि खूबचंद का पुरा गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। घटना की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे जहां घर की महिलाएं मृतका के शव के पास बैठी हुई थी और मृतका के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी। महिला की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी और वह गर्भवती भी थी। ऐसे में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। जहां ससुराल पक्ष और पीहर पक्ष दोनों पक्षो की मौजूदगी में मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया। मृतका का पीहर एमपी के मुरैना जिले के जोरा कस्बे में है।मृतका के पिता रामलखन ठाकुर द्वारा पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम गिरधर मीणा को पूरे मामले के बारे में बताते हुए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया है।

सात माह की गर्भवती थी विवाहिता

एसएचओ हेमराज शर्मा का कहना है कि खूबचन्द पुरा गांव निवासी मृतका खुशबू पत्नी श्रीकांत ठाकुर की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी। मृतका सात माह की गर्भवती थी। इस दौरान उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी। जिसका उपचार बाड़ी, धौलपुर और ग्वालियर कराया गया । जब सुधार नही हुआ तो उसे रविवार की शाम ग्वालियर से आगरा ले जाया गया जहां पहुंचने से पहले ही रास्ते मे उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता रामलखन ने घटना को लेकर कानूनी जांच के लिए पुलिस को रिपोर्ट दी है।

पीहर पक्ष ने जताई थी आपत्त

मामले को लेकर जांच अधिकारी एसडीएम गिरधर मीणा ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व हुई महिला की शादी हुई थी। वह 7 माह की गर्भवती भी थी। पीहर पक्ष ने मामले में आपत्ति जताई है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। हालांकि प्रथम दृष्टा महिला बीमार हुई है लेकिन अचानक से बीमार क्यों हुई। हर एंगल से कारण की जांच की जाएगी। इसके लिए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया है। अभी जांच की जा रही है।