गांव में दिखा 15 फिट लंबा अजगर ! डर गए लोग

गांव में दिखा 15 फिट लंबा अजगर ! डर गए लोग

मध्य प्रदेश: वन विभाग की टीम ने क्षेत्र के पड़दा ग्राम के पास ग्राम गायरी गुडा से अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की। करीब 15 फीट लंबा अजगर देखकर क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल था, जिसे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर गांधीसागर अभयारण्य में छोड़ा। वन विभाग के परिक्षेत्र सहायक पड़दा डीसी पाटीदार को शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि गायरी गुडा के सरकारी कुआं के पास में अजगर है।

 सूचना पर रेस्क्यू टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ घंटों की मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया। वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। इसे गांधी सागर अभयारण्य क्षेत्र में छोड़ा गया। रेस्क्यू टीम में बीट प्रभारी महेश पाटीदार, वनरक्षक युद्धवीर सिंह शक्तावत, वनरक्षक ईश्वर सिंह राठौर, वाहन चालक प्रेम सिंह गौड़, स्थायी कर्मी बाबूलाल का सराहनीय सहयोग रहा।