5 मई को संपन्न होने जा रहा neet इम्तिहान का उल्टी गिनती शुरू,,, परीक्षार्थी सहित परिजनों का बढ़ी दिल की धड़कनें

5 मई को संपन्न होने जा रहा neet इम्तिहान का उल्टी गिनती शुरू,,,  परीक्षार्थी सहित परिजनों का बढ़ी दिल की धड़कनें

संवाददाता हरी देवांगन

जिला उपमुख्यालय चांपा: हिंदी हो अथवा इंग्लिश मीडियम में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए नीट इम्तिहान कल 5 मई को दोपहर 2:00 बजे आगाज होने जा रहा है जिसके लिए इस महत्वपूर्ण पल का उल्टी गिनती प्रारंभ हो चुका है,यूं कहें तो लगभग 24 घंटे का समय शेष रह गया है जिसके चलते नीट एग्जाम का तैयारी कर रहे विद्यार्थी सहित परिजनों के तैयारी का पारा हाई हो रहा है, कहे तो कोई अतिशयोक्ति वाली बात नहीं होगी,,,

ज्ञात होगी अखिल भारतीय स्तर पर कल देश भर के चिन्हित स्थानों में मेडिकल कॉलेज प्रवेश के लिए नीट परीक्षा का महत्वपूर्ण पलल काफी करीब आ चुका है, जिसमें कल दोपहर 2:00 बजे से यह एग्जाम हजारों की संख्या में निर्धारित किए गए केंद्रो में प्रारंभ हो रहा है, जिसके लिए परीक्षा केंद्रों में लगभग सारी जानकारी की जा रही है,यहां स्पष्ट कर दें कि परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को अपने परीक्षा केंद्र सहित वहां ले जाने के लिए तमाम तैयारीयों का एक बार पुनः अवलोकन कर लें, एक बात ना भूले उन्हें परीक्षा मंडल द्वारा जारी किया गया प्रवेश पत्र ( admit card)का रंगीन प्रति सहित कुछ जरूरी दस्तावेज को अपने पास रखना ना भूले यह भी सुनिश्चित कर लेने की परीक्षा केंद्र में समय से पूर्व पहुंचकर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर लिया जाना जरूरी होगा, जारी जरूरी सुझावों के अनुसार विलंब होने के चलते प्रवेश गेट बंद होने के बाद काफी सामना करना पड़ सकता है, इसलिए समय रहते परीक्षा केंद्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करना जरूरी होगा,,,।