2 लाख देकर युवती की हत्या आरोपी गिरफ्तार।

2 लाख देकर युवती की हत्या आरोपी गिरफ्तार।
2 लाख देकर युवती की हत्या आरोपी गिरफ्तार।

दिल्ली: फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में शनिवार रात 23 वर्षीय युवती की गला रेतकर हत्या के मामले में बॉस समेत 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है, कंपनी का मालिक ही मुख्य आरोपी है। पुलिस का दावा है कि कंपनी मालिक और युवती के बीच अवैध संबंध थे। युवती शादी का दबाव बना रही थी। जबकि कंपनी का मालिक शादीशुदा था। युवती से पीछा छुड़ाने के लिए उसने 2 लाख की सुपारी देकर युवती की हत्या करा दी। डीसीपी उषा रंगनानी के मुताबिक, आरोपियों की पहचान लोनी गाजियाबाद निवासी 32 वर्षीय अनुज उर्फ गौरव (मुख्य आरोपी), गांधी नगर निवासी 28 वर्षीय जय प्रकाश, सोनिया विहार निवासी 22 वर्षीय पंकज, 25 वर्षीय श्याम सुंदर और चमन विहार निवासी 26 वर्षीय सुमित के रूप में हुई है।

पुलिस ने 5 आरोपियों को अरेस्ट किया

दरअसल, शनिवार रात को कॉल मिली कि टिंबर मार्केट केवल पार्क स्थित ऑफिस में एक युवती खून से लथपथ पड़ी है। पुलिस क्राइम सीन पर पहुंची। युवती को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसका चाकू से गला काटा गया था। युवती जेजे कॉलोनी भलस्वा डेयरी की रहने वाली थी। वह सिंह एंड ब्रॉदर्स फाइनेंशियल सर्विस के ऑफिस में बतौर टेली कॉलर जॉब करती थी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे। इनमें शाम 6:17 बजे दो युवक सीढ़ियों पर जाते नजर आए। महज 3 मिनट बाद वे वापस निकल आए। फाइनेंस कंपनी मालिक अनुज वारदात के समय युवती से फोन पर बात कर रहा था। उसने पुलिस को बताया कि अचानक से उसे चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। वह ऑफिस भागकर आया। इस बीच पुलिस को मृतका के पर्स से एक नया मंगलसूत्र और अनुज की तस्वीर मिली। जिस कारण जांच के दायरे में अनुज भी आ गया। पूछताछ में हत्या की साजिश का खुलासा कर दिया।

आरोपी ने बताया कि वह शादीशुदा है। करीब तीन साल से उसके और युवती के बीच अवैध संबंध थे। उसने युवती से अपनी शादी की बात छिपाकर रखी थी। अब युवती उससे शादी का दबाव बना रही थी। तंग आकर उसने अपने ही कर्मचारी जय प्रकाश उर्फ दुर्गा से बात की। दो लाख रुपए में काम हो जाने का भरोसा दिया। दुर्गा ने पंकज से बात की और पंकज ने आगे श्याम, सुमित और शरीफ को इस हत्या के लिए हायर कर लिया। ये तीनों गाजियाबाद के अपराधी हैं। सुमित और शरीफ अच्छे दोस्त भी हैं। दुर्गा ने एक लाख रुपए एडवांस लिए। वारदात वाली शाम सभी 6 लोग पुश्ता रोड सोनिया विहार में मिले और दुर्गा ने श्याम और उसके दो साथियों को एक लाख रुपए बतौर एडवांस दे दिए।

चूंकि शाम को ऑफिस युवती ही बंद करती थी। वह अकेली होती थी। तीनों बदमाश ऑटो रिक्शा पकड़कर सोनिया विहार से आजादपुर आ गए। शरीफ के पास बैग में चाकू था। श्याम और शरीफ ऑफिस में तीसरी मंजिल पर गए। इन्होंने युवती को काबू में कर लिया, जब वह कंपनी के मालिक से फोन से बात कर रही थी, तभी गला रेतकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के लिए दी गई रकम से 70 हजार रुपए बरामद कर लिए। फिलहाल पुलिस को इस केस में सोनिया विहार निवासी शरीफ की तलाश है।