16 साल की लड़की को परेशान करना पड़ा महंगा! पुलिस ने बीच रोड में जुलूस निकाला

16 साल की लड़की को परेशान करना पड़ा महंगा! पुलिस ने बीच रोड में जुलूस निकाला

रायपुर: गुढ़ियारी में 16 साल की नाबालिग पर वहशीपन दिखाने वाले ओमकार तिवारी ने 16 से ज्यादा बार गंडासे से हमला किया। इसका कारण यह बताया जा रहा है कि वो अपने से तीन गुना छोटी उम्र की लड़की से शादी करना चाहता था। पिछले दो साल से नाबालिग पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। नाबालिग ने इंकार किया तो वह उसे परेशान करने लगा। वो कभी उसे रास्ते में रोक लेता था, तो कभी बात करने की जिद करता था।

कई बार उसने नाबालिग का फोन भी तोड़ दिया था। वह नाबालिग को घर पर साथ रहने या फिर दुकान में हाथ बंटाने के लिए जिद कर रहा था। नाबालिग बातचीत करना तो दूर कारोबारी को देखकर भाग जाती थी। इसी बात से कारोबारी नाबालिग से नाराज था। वह शनिवार की रात प्लानिंग के साथ नाबालिग के घर में घुस गया और गाली-गलौज करने लगा। वह नाबालिग को साथ चलने के लिए जिद करने लगा।

हत्या के बाद खुदकुशी करने का प्लान

पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग को जान से मारना चाहता था। उसके बाद खुद मिट्टी तेल डालकर खुदकुशी करने का प्लान बनाया था। इसलिए वह गंडासे के साथ मिट्टी तेल लेकर गया था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि आरोपी नाबालिग की हत्या के बाद उसे जलाना चाहता था।

किराए के मकान में रहते हैं पीडि़त

पुलिस ने बताया कि घायल नाबालिग का 20 साल का बड़ा भाई और मां। तीनों किराए के मकान में रहते हैं। नाबालिग की मां भी मजदूरी करती है। भाई बेरिंग दुकान में काम करता है। किसी तरह तीनों जीवन यापन कर रहे हैं।

बदनसीबी ऐसी: बचपन में ही हो गई थी पिता की मौत

नाबालिग के 20 साल के भाई ने बताया कि बचपन में ही उसके पिता की मौत हो गई थी। मां ने किसी तरह पाला। उसने पढ़ाई छोड़ दी है। बहन पढ़ना चाहती थी। इसलिए मां के साथ मिलकर उसे पढ़ा रहे हैं। अभी वो 11वीं में है।

लॉकडाउन के समय बहन ओमकार तिवारी के मसाला दुकान में काम करने गई। एक महीने काम किया। उसी समय से ओमकार घर आता-जाता था। इसके बाद उसने परेशान करना शुरू कर दिया। फोन करता, बहन फोन नहीं उठाती। एक दिन उसने बहन का फोन तोड़ दिया। तब बहन से घटना की जानकारी मिली।

उसके बाद भी ओमकार सुधरा नहीं और परेशान करने लगा। वह बहन पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। हम लोगों ने इंकार किया तो वह गुस्सा दिखाने लगा। फिर बहन को स्कूल छोड़कर दुकान में काम करने के लिए दबाव बनाने लगा। वह दुकान में हाथ बंटाने के लिए कहता था। बिना शादी के घर पर साथ रहने के लिएदबाव बना रहा है।