150 किमी रेंज, 90kmph की टॉप स्पीड ! अगले हफ्ते इंडिया में लॉन्च हो रही नई मोटरसाइकल
नई दिल्ली: भारत में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की बिक्री वक्त के साथ बढ़ रही है. जिसकी सबसे बड़ी वजह है कि अब अलग-अलग कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ही इलेक्ट्रिक बाइक भी बाजार में उतार रही है. अब इसी कड़ी में होप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल होप ऑक्सो लॉन्च करने जा रही है और आगामी 5 सितंबर को होप ओक्सो के लुक और फीचर्स के साथ ही कीमत और बैटरी रेंज का खुलासा हो जाएगा.
5000 से ज्यादा बुकिंग्स
पिछले महीने जैसे ही होप ऑक्सो की जैसी ही बुकिंग शुरू हुई, कुछ ही घंटों में इसकी 5000 से ज्यादा यूनिट्स बुक हो गई. फिलहाल हम आपको होप की इस हाई स्पीड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल के फीचर्स के बारे में आपको बताएंगे.
शानदार लुक
होपर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने बीते दिनों अपनी फ्लैगशिप मोटरसाइकल Hop OXO का टीजर जारी किया और जिसमें पता चल रहा है कि इसमें एलईडी हेडलैंप, डीआरएल, स्पीयर शेप टर्न इंडिकेटर्स, ट्रेंडी वाइजर जैसी खूबियों वाला अग्रेसिव लुक देखने को मिलने वाला है. सिंगल सीट सेटअप के साथ आ रही इस इलेक्ट्रिक बाइक में बड़ा बैटरी पैक देखने को मिलेगा और जिसकी सिंगल चार्ज पर रेंज 100 किलोमीटर से लेकर 150 किलोमीटर के बीच हो सकती है. होप ऑक्सो की टॉप स्पीड 80-90 किलोमीटर प्रति घंटे होने की संभावना है.