पौने दो लाख कर्मचारी हड़ताल,, से रहेंगे दूर,,,,,
पौने दो लाख कर्मचारी हड़ताल,, से रहेंगे दूर,,,,,,महासंघ ,। मुख्यसचिव से हुई चर्चा,,, गृह भाड़ा भत्ता होगा पुनरीक्षित । छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ के 38घटक संघों के पौने दो लाख कर्मचारी 22 अगस्त की हड़ताल से पूरी तरह से दूर रहेंगे ,ना तो ये हड़ताल में रहेंगे ना ही किसी तरह का समर्थन करेंगे ,महासंघ के महासचिव ओ पी शर्मा , प्रवक्ता संजय तिवारी ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला के नेतृत्व में 13अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से हुई चर्चा एवम सहमति के आधार पर 6% महंगाई भत्ता का आदेश जारी किया जा चुका है वही गृह भाड़ा भत्ता के सातवे वेतनमान के अनुसार पुनरीक्षण करने ,महंगाई भत्ते के देय तिथि से स्वीकृति की एरियर्स राशि को लेकर मुख्यसचिव से चर्चा करने का निर्देश दिया था ,जिसके अनुरूप 18 अगस्त को देर शाम मंत्रालय में मुख्य सचिव अमिताभ जैन के साथ महासंघ के संयोजक अनिल शुक्ला एवम मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपूत ने चर्चा की जो बेहद सकारात्मक रही , श्री जैन ने गृह भाड़ा भत्ते के सातवे वेतनमान के अनुसार पुनरीक्षित करने पर सहमति देते हुए इसकी घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने के संकेत दिए है, समझा जाता है कि मुख्यसचिव की मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद इसकी घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा किया जाये । इसी तरह देय तिथि से महंगाई भत्ते के एरियर्स को ले कर सोमवार को चर्चा संभव है,महासंघ महंगाई भत्ते के एरियर्स राशि का जी पी एफ में समायोजन करते हुए भविष्य में देय महंगाई भत्ते देय तिथि से नगद दिए जाने को ले कर वचन वध्द्ध है । श्री तिवारी ने कहा कि फेडरेशन अनिश्चित कालीन आंदोलन को लेकर कर्मचारियों एवम सरकार से निरंतर अलग अलग बाते कर रहा है ,मसलन कर्मचारियों से 12% महंगाई भत्ता की बात तो सरकार से 14अगस्त को केवल 1%अतिरिक्त डी ए अर्थात 7% की मांग रखी गई जब बात नही बनी तो 16अगस्त को 6%महंगाई भत्ता 1अगस्त के बजाय 1जुलाई 2022 से दिए जाने एवम गृह भाड़ा भत्ता के पुनरीक्षण के लिए पिंगुवा जैसी कमेटी गठित करने की मांग रखी जिसे उचित नहीं कहा जा सकता पूर्व में इसी फेडरेशन की मांग पर पिंगुवा कमेटी बनी किंतु कोई हल नहीं निकला ,। अतः महासंघ के पौने दो लाख कामचारी हड़ताल से दूर रह काम पर रहेंगे। संजय तिवारी प्रवक्ता।
रिपोर्टर- प्रभा साहू