पति सोया पत्नी ने आशिक को बुलाया पति का नींद खुला तो इस हाल में थे दोनो
उत्तरप्रदेश: बदायूं के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव उरैना में 35 वर्षीय अरविंद की गला दबाकर हत्या के मामले में तीसरे दिन खुलासा हो गया। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी और पत्नी का प्रेमी निकला। अरविंद ने दोनों को घर में देख लिया था। दोनों ने उसकी हत्या कर शव को चारपाई पर रख दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि तीन सितंबर की सुबह उरैना निवासी अरविंद का शव चारपाई पर मिला था। चूंकि वह शराब पीता था। इसलिए परिवार वाले समझ रहे थे कि उसकी मौत ज्यादा शराब पीने से हुई है। वह कुछ बोल भी नहीं पा रहे थे। उन्होंने अरविंद के शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार भी कर दिया था लेकिन पुलिस ने मामला संदिग्ध मानकर उसका पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या होना बताई गई। यह देखकर पुलिस छानबीन में जुट गई।
परिवारवालों की कॉल डिटेल निकलवाई गई तो पता चला कि दो सितंबर की रात अरविंद की पत्नी रुचि ने गांव के ही मुनेंद्र को कॉल की थी। पुलिस ने मुनेंद्र और रुचि को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने कबूल कर लिया कि उन्होंने ही अरविंद की गला दबाकर हत्या की थी। उन्होंने बताया कि उस रात अरविंद शराब पीकर आया था। वह घर के आंगन में जाकर सो गया। रुचि ने कॉल करके मुनेंद्र को बुला लिया। इसी दौरान अरविंद की आंख खुल गई।
जब वह कमरे में पहुंचा तो पत्नी व उसके प्रेमी को एक साथ देख लिया। पोल खुलने के डर से दोनों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। उसके शव को चारपाई पर ऐसे रख दिया जिससे किसी को शक न हो। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को जेल भेज दिया है। एसएसपी ने इंस्पेक्टर सौरभ सिंह और एसआई शिवेंद्र भदौरिया को पंद्रह हजार रुपये का इनाम दिया है।