नौकरी: NHM में करे आवेदन सैलरी 51 हजार रु ! जाने योग्यता?
पंजाब: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, पंजाब (NHM पंजाब) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 634 मेडिकल ऑफिसर (MO) पद के लिए आवेदन का एलान कर दिया गया है. NHM पंजाब एमओ भर्ती 2022 के अंतर्गत मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए चयन 09-10 नवंबर 2022 को निर्धारित इंटरव्यू में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाने वाला है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 01 नवंबर 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर पांएगे. NHM पंजाब ने ऑर्थो, ENT, ऑप्थल्मोलॉजी एनेस्थीसिया, मेडिसिन, फोरेंसिक मेडिसिन, गायनोकोलॉजिस्ट और अन्य सहित अन्य डिसिप्लेन / स्पेशलिटी में कुल 634 मेडिकल ऑफिसर वैकेंसी का भी एलान कर दिया है.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: एम.बी.बी.एस. डिग्री भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त अपेक्षित विशेषता में स्नातकोत्तर डिग्री. पंजाब मेडिकल काउंसिल या भारत में किसी अन्य विधिवत गठित मेडिकल काउंसिल के साथ रजिस्टर. मैट्रिक लेवल तक पंजाबी आना जरुरी है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे चिकित्सा अधिकारी विशेषज्ञ पदों के लिए शैक्षिक योग्यता की डिटेल के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर लें. इन पदों पर सेलेक्ट होने वालों को 53100रुपये महीना नॉन प्रक्टिस अलाउंस महंगाई भत्ता मकान किराया भत्ता पीजी भत्ता और अन्य भत्ता दिया जाने वाला है.
चिकित्सा अधिकारी (विशेषज्ञ) -634 पद विशेषता वार पोस्ट मेडिसिन-103 सामान्य सर्जरी- 78 स्त्री रोग- 100 बाल रोग- 122 एनेस्थीसिया- 75 ऑर्थो-11 रेडियोलॉजी- 31 ईएनटी- 16 नेत्र विज्ञान- 16 त्वचा और वीडी- 24 मनश्चिकित्सा- 10 छाती और टीबी- 6 पैथोलॉजी- 12 माइक्रोबायोलॉजी- 5 सामुदायिक चिकित्सा-4 बीटीओ- 9 फोरेंसिक मेडिसिन-12
एनएचएम पंजाब एमओ भर्ती 2022 पीडीएफ: आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, पंजाब की आधिकारिक वेबसाइट पर https://nhm.punjab.gov.in जाने होगा.